Raid 2 First Review: सिनेमाहॉल में 1 मई से एक नया बवंडर आने वाला है. अभी तक सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 का तूफान थमा नहीं है कि अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म रेड 2 के साथ धमाल मचाने आने वाले हैं.

साल 2018 में आई रेड बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. अब फिल्म के अर्ली रिव्यूज सामने आए हैं जिन्हें पढ़कर लग रहा है कि ये फिल्म भी वैसा ही कमाल करने वाली है.

फिल्म 1 मई को रिलीज होगी तो ऑफिशियली इंडियन फिल्म रिव्यूवर्स तभी फिल्म के रिव्यूज देंगे. लेकिन इस बीच दो लोगों ने विदेश में ही फिल्म देख ली है और उन्होंने फिल्म के बारे में अपने-अपने तरीके से तारीफें की हैं. तो चलिए जानते हैं कि रेड 2 के फर्स्ट रिव्यूज में फिल्म के बारे में क्या बताया गया है.

भरत जे मेहरा ने बताया फिल्म को मास्टरपीस

फेमस ज्योतिषी और बिजनेसमैन भरत जे मेहरा ने फिल्म को दुबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान देखा. उन्होंने फिल्म को 4.5 स्टार्स दिए हैं. साथ ही, अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है- ''अजय देवगन ने तो बस बवाल मचा दिया है. रितेश देशमुख ब्रिलियंट हैं और सौरभ शुक्ला आउटस्टैंडिंग.''

भरत ने इस स्टोरी में अजय देवगन के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है और फिल्म के म्यूजिक को 'फायर' बताया है.

उमैर संधू ने बताया पैसा वसूल

दूसरी तरफ उमैर संधू ने भी एक्स पोस्ट करके फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है. उमैर ने 27 अप्रैल को लिखा- रेड 2 अभी-अभी देखी. ब्लॉकबस्टर है फिल्म.

रेड 2 के बारे में

2018 में रिलीज हुई रेड की सीक्वल रेड 2 को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन अमय पटनायक के रोल में अपनी 75वीं रेड करते दिखेंगे. रितेश देशमुख दादा मनोहर भाई की भूमिका में नेगेटिव शेड में और सौरभ शुक्ला का भी इस फिल्म में अहम रोल है. बता दें कि इस बार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर ने ली है.