Kareena Kapoor Trolled: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी फिल्मों की रिलीज पर बैन लग रहे हैं. इसके साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं. इन्हें देखकर भारतीय फैंस भड़क गए हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल करीना कपूर हाल ही में एक इवेंट के लिए दुबई गई थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान से हुई और दोनों ने साथ पोज दिए. फराज ने करीना के साथ अपनी तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं. पहली फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-' ओजी करीना कपूर के साथ.'

करीना ने फराज संग यूं दिए पोज दूसरी तस्वीर में करीना कपूर फराज मन्नान के कंधे पर हाथ रखकर पोज देती दिखीं. इस दौरान और लोग भी उनके साथ नजर आए. फोटो में करीना व्हाइट कॉर्सेट में दिखीं, वहीं फराज ब्लैक टीशर्ट और पैंट में दिखाई दिए. अब करीना की फराज के साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग कमेंट्स करके एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं.

'बॉलीवुड वाले तो हैं ही देशद्रोही'करीना कपूर और फराज मन्नान की फोटो पर एक यूजर ने लिखा- 'इसे भी पाकिस्तान भेजो.' दूसरे ने लिखा- 'बॉलीवुड वाले तो हैं ही देशद्रोही, इनका बॉयकॉट करना चाहिए.'

ये बॉलीवुड सितारे शर्मनाक हैं'एक शख्स ने एक्स पर फोटो पोस्ट कर लिखा- 'ये बेशर्मी हैं और इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए.' एक और ने कमेंट किया- 'ये बॉलीवुड सितारे शर्मनाक हैं और इनका बॉयकॉट किया जाना चाहिए.'

पहलगाम हमला बना पाकिस्तानी कलाकारों के लिए मुसीबतबता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई. जिसपर एक्शन लेते हुए भारत ने पाकिस्तानी एक्टर फव्वाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के भारत में रिलीज पर भी बैन लगा दिया है. वहीं हानिया आमिर फिल्म सरदार जी 3 से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली थीं. हालांकि हमले के बाद उनको रातोरात रिप्लेस कर दिया गया.