Raid 2 Box Office Collection Day 33: अजय देवगन की ‘रेड 2’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. ये क्राइम  थ्रिलर विक्की कौशल की छावा के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. वहीं इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है तब भी ये टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. पांचवें वीकेंड पर भी ‘रेड 2’ ने शानदार कमाई की हालांकि पांचवें मंडे इसके कलेक्शन में भारी गिरावट भी दर्ज की गई. चलिए जानते हैं अजय देवगन की इस फिल्म ने रिलीज के 33वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?

Continues below advertisement

‘रेड 2’ ने 33वें दिन कितनी की कमाई?साल 2018 में आई ‘रेड’ में अजय देवगन ने अमन पटनायक के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके सीक्वल के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं जब ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी तो इसे देखने के लिए ऑडियंस सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी. एक बार फिर अजय देवगन को अमन पटनायक के किरदार में देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. वहीं इस बार फिल्म में रितेश देशमुख भी दादाभाई के रोल में दिखे.

इन दोनों हीरो की जोड़ी ने बॉकस ऑफिस पर बवाल मचा दिया. इसी के साथ ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में खूब कमाई की. हालांकि चौथे हफ्ते में ये बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा भी गई थी लेकिन पांचवें वीकेंड पर फिर इसने तेजी दिखाई. लेकिन पांचवे मंडे एक बार फिर ये लाखों में सिमटती दिख रही है. इसी के साथ फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

Continues below advertisement

  • ‘रेड 2’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 95.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते की कमाई 40.6 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 20.5 करोड़ कमाए और चौखे हफ्ते का कारोबार 8.25 करोड़ रुपये रहा,
  • इसके बाद ‘रेड 2’ ने 30वें दिन 0.6 करोड़, 31वें दिन 1.15 करोड़ और 32वें दिन 1.5 करोड़ का कारोबार किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने 33वें दिन 0.60 करोड़ कमाए,
  • इसी के साथ ‘रेड 2’  की 33 दिनों की कुल कमाई अब 168.95 करोड़ रुपये हो गई है.

‘रेड 2’ का पैकअप कराएगी हाउसफुल 5‘रेड 2’ की कमाई में एक बार फिर पांचवें मंडे गिरावट आई है और ये लाखों में सिमट गई. फिल्म के लिए अब मोटी कमाई करना मुश्किल है. क्योंकि एक तो पहले ही इसे राजकुमार राव की भूल चूक माफ से मुकाबला करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी और 6 जून को सिनेमाघरों में हाउसफुल 5 दस्तक दे रही है. अक्षय कुमार सहित कई सितारों से सजी इस फिल्म का काफी हाईप है. ऐसे में ‘रेड 2’ का तो हाउसफुल 5 के आगे पैकअप होता नजर आ रहा है. ऐसे में फिल्म का 200 करोड़ी बनना भी नामुमकिन लग रहा है. क्योंकि ‘रेड 2’ को ये आंकड़ा पार करने के लिए 31 करोड़ और कमाने की जरूरत है. 

हालांकि देखने वाली बात होगी कि क्या ‘रेड 2’ अक्षय की हाउसफुल 5 के आगे टिक पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें:-Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 11: 'भूल चूक माफ' की 11वें दिन घटी कमाई, क्या 100 करोड़ी बन पाएगी फिल्म? जानें- 11 दिनों का टोटल कलेक्शन