Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 11: राजकुमार राव बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद कलाकारों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते जा रहे हैं और उनकी लेटेस्ट रिलीज़ ‘भूल चूक माफ़’ इसका सबूत है. 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये कॉमेडी-ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म राजकुमार के करियर की भी तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘भूल चूक माफ़’ ने 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘भूल चूक माफ़’ ने 11वें दिन कितनी कमाई की है?‘भूल चूक माफ़’ बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड परफॉर्म कर रही है. हालांकि ये फिल्म थिएटर और ओटीटी रिलीज विवाद में फंस गई थी. वहीं इसे क्रिटिक्स से भी मिक्स्ड़ रिव्यू ही मिला था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ये दर्शको के दिलों को जीत ले गई. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ये टाइम लूप कॉमेड़ी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है. इसी के साथ इसने रिलीज के 10 दिन धुआंधार कमाई की और अपनी 50 करोड़ की लागत भी वसूल कर ली है. अब तो ये फिल्म मुनाफा कमाकर मेकर्स को मालामाल करने में जुट गई है. हालांकि रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. इसी के सथा ‘भूल चूक माफ़’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो

  • राजकुमार राव स्टारर की पहले हफ्ते की कमाई 44.1 करोड़ रुपये रही.
  • 8वें दिन फिल्म ने 3.25 करोड़ का कारोबार किया.
  • 9वें दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ और 10वें दिन 6.35 करोड़ की कमाई की है.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल चूक माफ़’ ने 11वें दिन 2.25 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘भूल चूक माफ़’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 61.20 करोड़ रुपये हो गई है.

‘भूल चूक माफ़’ 100 करोड़ से कितनी दूर‘भूल चूक माफ़’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कारोबार किया है. अब हर कोई इसके 100 करोड़ी बनने का इंतजार कर रहा है. हालांकि ये आंकडा पार करना ‘भूल चूक माफ़’ के लिए आसान नहीं हैं. दरअसल 6 जून को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन सहित कई सितारों वाली फिल्म हाउसफुड 5 दस्तक दे रही है. इस फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. ऐसे में ‘भूल चूक माफ़’ की कमाई पर हाउसफुल 5 की रिलीज का पूरा असर पड़ेगा. देखने वाली बात होगी कि हाउसफुल 5 के आगे ‘भूल चूक माफ़’ कैसा परफॉर्म करती है.  

ये भी पढ़ें:-रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की शादी में नाचेंगे Shah Rukh Khan, आईपीएल की परफॉर्मेंस देख किया था वादा