Raid 2 Box Office Collection Day 23: राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज हुई थी. तब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बस नोट ही छाप रही है. अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बॉक्स ऑफिस के सिकंदर हैं और फिल्म को हिट कराना जानते हैं.इस फिल्म ने रिलीज के तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं और ये चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘रेड 2’ ने रिलीज के चौथे फ्राइडे यानी 23वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

Continues below advertisement

रेड 2’ ने 23वें दिन कितनी कमाई की है? ‘रेड 2’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. विक्की कौशल की छावा को छोड़कर अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ साल 2025 की सभी फिल्मों को धूल चटा चुकी है साथ ही साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. इतना ही नहीं ये अजय देवगन के करियर की भी पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है.इतने रिकॉर्ड बनाने के बाद भी ‘रेड 2’ थमने का नाम नहीं ले रही है और बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. शानदार तीन हफ्ते पूरे करने के बाद ‘रेड 2’ चौथे हफ्ते में भी कमाई कर रही है हालांकि अब इसे टक्कर देने के लिए राजकुमार राव की भूल चूक माफ भी सिनेमाघरों में आ चुकी है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे हफ्ते में ‘रेड 2’ का कलेक्शन 40.6 करोड़ रुपये रहा.
  • तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 20.5 करोड़ का कारोबार किया.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 23वें दिन 1 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘रेड 2’ की 23 दिनों की कुल कमाई अब 157.85 करोड़ रुपये हो गई है.

‘रेड 2’ क्या बन पाएगी अजय देवगन की चौथी सबसे बड़ी फिल्म‘रेड 2’ ने चौथे फ्राइडे अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है. ये अजय देवगन के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. एक्टर की चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड साल 2017 में आई 'गोलमाल अगेन' के नाम है इसने 205.69 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Continues below advertisement

अब ‘रेड 2’ के लिए गोलमाल अगेन को मात देना आसान नहीं है. एक तो इसका कलेक्शन हर दिन गिरता जा रहा है दूसरा इसे अजय की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए 48 करोड़ के करीब कलेक्शन की जरूरत है. घटती कमाई के साथ ‘रेड 2’ के लिए ये आंकड़ा हासिल करना आसान नहीं है. देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म चौथे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.

ये भी पढ़ें -सलमान खान ने शुरू की नई फिल्म की तैयारी, लो ऑक्सीजन वाली जगह पर कर रहे कड़ी ट्रेनिंग