Raid 2 Box Office Collection Day 18: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा शानदार कारोबार किया है. फिल्म के दमदार कंटेंट और स्टार कास्ट की शानदार एक्टिंग ने  ‘रेड 2’ को हिट कराने में अहम रोल प्ले किया है. यहां तक कि लेटेस्ट रिलीज टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल के आगे भी अजय देवगन की सिंघम पूरा दमखम दिखा रही है और धुआंधार नोट छाप रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘रेड 2’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?

Continues below advertisement

रेड 2’ ने 18वें दिन कितनी कमाई की? ‘रेड 2’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यहां तक कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद भी इसका क्रेज थमने का नाम नही ले रहा है और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. दिलचस्प बात ये है कि 48 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपने बजट से कई गुना ज्य़ादा मुनाफा बटोर चुकी है और अब भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर इसकी कमाई में जबरदस्त तेजी देखी गई और इसी के साथ इसने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 40.6 करोड़ कमाए थे.
  • 16वें दिन फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ और 17वें दिन 4.15 करोड़ रुपये रहा.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 18वें दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘रेड 2’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 149 करोड़ रुपये हो गई है.

‘रेड 2’ ने तोड़ा अजय की 'शैतान' का रिकॉर्ड‘रेड 2’  हर दिन कमाल कर रही है और 18वें दिन एक बार इसने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट शैतान के कलेक्शन 145.6 करोड़ को पछाड कर अजय देवगन के करियर की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब ये 150 करोड़ी बनने से भी इंचभर दूर रह गई है. तीसरे मंडे को फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर जाएगी और इसी के साथ छावा के बाद ‘रेड 2’ साल 2025 की दसूरी 150 करोड़ी फिलम बन जाएगी.

Continues below advertisement

‘रेड 2’ स्टार कास्ट‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख और वाणी कपूर, अमित स्याल और  सौरभ शुक्ला सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन 

ये भी पढ़ें:-'उन्होंने मेरा पैकअप करा दिया था', आमिर खान के चलते छिन गई थी 'तारक मेहता...' फेम एक्टर की नौकरी