Raid 2 Box Office Collection Day 11: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. हालांकि पिछले बुधवार को भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच फिल्म की कमाई में काफी गिरावट आई थी, लेकिन शुक्र है कि इसके बाद इसमें उछाल देखने को मिला. इसी के साथ फिल्म ने वीकेंड पर गदर मचा दिया और जबरदस्त कलेक्शन किया. चलिए यहां जानते हैं ‘रेड 2’ ने रिलीज के 11वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘रेड 2’ ने 11वें दिन कितनी की कमाई?अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा देते हैं. उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रेड 2’ इसका उदाहरण है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और और दर्शकों दोनों से अच्छा रिव्यू मिला है. 1 मई 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर लिए हैं और भारत-पाक तनाव और ओटीटी और साउथ रिलीज़ से कड़े कंप्टीशन के बावजूद, अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और धुआंधार नोट छाप रही है. दूसरे वीकेंड पर भी लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए उमड़ पड़े और इसी के साथ इस पर नोटों की बारिश हुई है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले हफ्ते की कमाई 95. 75 करोड़ रुपये रही थी.
  • वहीं 9वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
  • 10वें दिन ‘रेड 2’ की कमाई 8.25 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 11वें दिन 11.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘रेड 2’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 120.75 करोड़ रुपये हो गई है.

‘रेड 2’ बनी साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. यहां तक कि ये फिल्म छावा 600 करोड़) और स्काई फोर्स (131.44करोड़) के बाद सिकंदर (103.45 करोड़) को पछाड़कर साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसका अगला टारगेट स्काई फोर्स है और दूसरे हफ्ते में फिल्म अक्षय कुमार स्टारर को भी मात दे देगी और इसी के साथ साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाल फिल्म भी बन जाएगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं.

ये भी पढ़ें:-'मुझे वेश्या बोलते थे...', देर रात आती थीं घर तो पिता देते थे ऐसे-ऐसे ताने, एक्ट्रेस का छलका दर्द