Raid 2 Box Office Collection Day 17: अजय देवगन की रेड को 1 मई को रिलीज किया गया था. तब से लेकर आज तक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने शुरुआत से लेकर अभी तक लगातार तगड़े कंपटीशन फेस किए हैं. इसके बावजूद फिल्म की कमाई की स्पीड में कोई कमी नहीं आती दिखी.


जब फिल्म रिलीज हुई तो जाट और केसरी 2 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थीं. इसके अलावा, फिल्म के साथ रेट्रो और हिट द थर्ड केस जैसी बड़ी साउथ फिल्में रिलीज हुईं. इसके बावजूद फिल्म की कमाई बजट के 3 गुना से ज्यादा हो चुकी है.


अब फिल्म के लिए एक और बड़ी मुश्किल आ चुकी है, जिसका सामना करना बेहद टफ है लेकिन अजय देवगन का रुतबा अब भी बरकरार है. दरअसल आज ही टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल रिलीज हुई है और फिल्म ने आते ही कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके बावजूद रेड 2 अच्छी कमाई कर रही है.


रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


ऑफिशियल बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक, रेड 2 ने पहले हफ्ते 98.89 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 41.33 करोड़ रुपये कमाते हुए 140.22 करोड़ रुपये कमाए. सैक्निल्क के मुताबित, रेड 2 ने आज 10:10 बजे तक 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और टोटल कलेक्शन 144.22 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.






मिशन इंपॉसिबल से पड़ा रेड 2 की कमाई में असर?


टॉम क्रूज की बड़ी हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपॉसिबल के आठवें पार्ट ने ओपनिंग डे पर अभी तक 15 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म पहले से लगी फिल्मों की कमाई पर असर डाल सकती है जिसका सबसे ज्यादा असर अजय देवगन की रेड 2 पर पड़ सकता है.


हालांकि, रेड 2 की आज की कमाई देखकर ऐसा लग नहीं रहा है. फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का फायदा वैसे ही मिलता दिखा है जैसे पिछले वीकेंड्स में मिल चुका है.


रेड 2 की स्टार कास्ट, बजट और वर्ल्डवाइड कमाई


राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अजय देवगन, रितेश देशमुख, अमित स्याल और सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकारों के दम पर 16 दिनों में सैक्निल्कि के मुताबिक वर्ल्डवाइड 189.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है. जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 48 करोड़ रुपये है. यानी फिल्म सुपरहिट होने के बाद अब ब्लॉकबस्टर बनने के करीब पहुंच रही है.