Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 1: टॉम क्रूज की फेमस फिल्म सीरीज 'मिशन इंपॉसिबल' का सातवां पार्ट 'मिशन इंपॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' 12 जुलाई 2023 को इंडिया में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने कोरोना महामारी के बाद मुश्किलों से जूझ रहे इंडियन थिएटर्स के लिए संजीवनी का काम किया था और करीब 120 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
अब इस फिल्म का दूसरा और फ्रेंचाइजी का 8वां और आखिरी पार्ट आज यानी 17 मई को 729 दिनों के बाद इंडिया में रिलीज हो चुका है. 'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' को फिल्म के मेकर्स ने इंडिया में अमेरिका से 6 दिन पहले ही रिलीज कर दिया है. इस फिल्म को अमेरिका में 23 मई को रिलीज किया जाएगा. जाहिर है फिल्म के मेकर्स को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भरोसा है और ओपनिंग डे पर ये भरोसा सच साबित होता भी दिख रहा है.
'मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' बॉक्स ऑफिस कलेक्शनमिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में 10:15 बजे तक 17 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है, जिसे हम समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे.
'मिशन इंपॉसिबल 8' तोड़ेगी कई हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्डइस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में से हाईएस्ट ओपनिंग लेने वाली टॉप 3 फिल्मों पर नजर डालें तो विक्की कौशल की छावा ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाए थे.
दूसरे नंबर पर 27.50 करोड़ रुपये के साथ सलमान खान की सिकंदर थी. तीसरे नंबर पर अजय देवगन की रेड 2 थी जिसने पहले दिन 19.71 करोड़ रुपये कमाए थे. चौथे और पांचवें नंबर पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (15.30 करोड़) और सनी देओल की जाट (9.62 करोड़ रुपये) थी.
अब टॉम क्रूज की फिल्म जाट और स्काई फोर्स को तो पीछे कर चुकी है और उम्मीद है कि ये रेड 2 को भी ओपनिंग डे पर मात दे देगी. इसके अलावा, फिल्म ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को तो कुछ ही घंटों में तोड़ डाला है.
'मिशन इंपॉसिबल 8' की स्टार कास्ट और बजटमिशन इंपॉसिबल फिल्म सीरीज इंडिया को लेकर अपना प्यार जाहिर करती रही है. फिल्म के 2011 में आए चौथे पार्ट में अनिल कपूर दिखे थे तो इस बार एक्ट्रेस अवनीत कौर को फिल्म में देखा गया है.
लीड रोल में टॉम क्रूज ईथन हंट बनकर दुनिया को बचाते दिखे हैं तो साइमन पेग, विंग रेम्स और आई मोरैलिस भी अहम रोल में दिखे हैं. 170 मिनट की इस फिल्म को बनाने में कोईमोई के मुताबिक, करीब 400 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं.