Sunita Ahuja on Husband Govinda Affair: पिछले कई महीनों से बॉलीवुड की हीरो नंबर वन यानि गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि एक्टर की वाइफ हमेशा इन खबरों को खारिज करती दिखी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने कपिल के शो में गोविंदा के चक्कर वाल बात टीआरपी के लिए कही थी, लेकिन उन्होंने सीरियस ले लिया.’

TRP के लिए बोली थी चक्कर वाली बात - सुनीता

दरअसल हाल ही में गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा Deccan Talks Podcast में पहुंची थी. जहां उनसे पूछा गया कि गोविंदा चक्कर नहीं चलाता है आपने कपिल शर्मा के शो में बोला था. उसपर अब क्या कहना चाहेंगी? इसपर सुनीता ने कहा कि, ‘मैंने ये डायलॉग मारा था कि कपिल शर्मा के शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए. मुझे नहीं पता था कि मैं अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही हूं. मुझे नहीं पता था कि गोविंदा इसे सीरियली ले लेगा. मैं सारी बीवियों से बोल रही हूं कि अपने पति को ऐसा कभी मत बोलना.’

गोविंदा को दोस्त बदल लेने चाहिए - सुनीता

सुनीता ने आगे ये भी कहा कि, ‘गोविंदा को अपना सर्कल बदलना चाहिए. इतने समय से वो बड़े पर्दे पर नहीं दिखा. गोविंदा को सिर्फ गोविंदा काम करने से रोक सकता है बाकि कोई नहीं. बता दें कि कई सालों से गोविंदा एक्टिंग से दूर हैं. 

पर्सनल लाइफ पर क्या बोलीं सुनीता आहूजा?

अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘ अब काफी बदलाव आ गए हैं. हफ्ते में एक दिन मैं पार्टी करती हूं, ड्रिंक करती हूं. मैं थोड़ी ना साधु बन गई हूं. मेरा सुहाग है, पति है बच्चें हैं. मैं सभी को बोलती हूं कि अपनी जिंदगी जीना चाहिए.’ बता दें कि गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.

ये भी पढ़ें -

Nia Sharma Pics: ब्लैक मोनोकिनी पहन समुद्र की लहरों से खेलती दिखीं निया शर्मा, तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरने का पारा