बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस इन दिनों चंडीगढ़ में हैं और अपने आने वाले प्रोडजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंचे राहुल बोस वहीं के एक आलीशान होटल में ठहरे हुए हैं.


लेकिन इस आलीशान होटल में रहे राहुल बोस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो हैरान रह गए और इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके की.


राहुल बोस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो अपनी आपबीती सुनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो राहुल कहते नजर आ रहे हैं, ''मैं चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहा हूं और मैं इस आलीशान होटल में ठहरा हुआ हूं. ये बेहद खूबसूरत होटल है और मैं इस प्यारे से स्वीट में ठहरा हूं. जिसमें फ्री कूकीज हैं और खूबसूरत फूल हैं. लेकिन मैं जिम में एक्सरसाइज कर रहा था तो मैंने होटल स्टाफ से दो केले मंगवाए और उन्होंने मुझे दिए भी लेकिन दो केलों का बिल देखकर मैं हैरान रह गया.''






राहुल बोस के इस पोस्ट के बाद फैंस के रिएक्शन भी सामने आए जिसमें वो होटल की आलोचना करते दिखे. राहुल बोस की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सौम्य रंजन नाम के एक यूजर ने लिखा कि ये सिर्फ बनाना नहीं है बल्कि ये उल्लू बनाना है.


वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, जितना होटल वालों ने केलों पर जीएसटी लगाया है उतने में तो एक दर्जन केले आ जाते. एक यूजर ने बड़े मजाकिया अंदाज में लिखा कि शायद आपने गलत तरीके से बनाना मांगा होगा. आपको उनसे केला मांगना चाहिए था, शायद केला वो आपको थोड़ा सस्ता दे देते.


आपको बता दें कि राहुल बोस पिछली बार कमल हासन की 'विश्वरूपम 2' में नजर आए थे. साथ ही उन्होंने बतौर निर्देशक एक फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम 'पूर्णा' था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से खूब प्रशंसा मिली थी.