Radhika Anant Mehendi Ceremony Highlights: अनंत-राधिका की मेहंदी सेरमनी में पहुंचे सलमान खान, हल्दी के फंक्शन से सामने आई सारा-जाह्नवी की फोटोज
Radhika Anant Mehendi Ceremony Highlights: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आज कपल की मेहंदी सेरेमनी है जिसमें उदित नारायण और राहुल वैद्य जैसे सिंगर्स परफॉर्म करेंगे.
दरख्शां मुमताज़ Last Updated: 08 Jul 2024 11:10 PM
बैकग्राउंड
Radhika Anant Mehendi Ceremony Highlights: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. इससे पहले कपल की शादी की रस्में शुरू हो...More
Radhika Anant Mehendi Ceremony Highlights: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करेंगे. इससे पहले कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आज अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी है जिसमें दिग्गज हस्तियां शिरकत करने पहुंंचेंगी. इस खास मौके पर सिंगर राहुल वैद्य और उदित नारायण परफॉर्म करेंगे. अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी एंटीलिया में हो रही है. ऐसे में एंटीलिया को खूबसूरती से सजाया गया है. फूलों की सजावट, जगमगाती रोशनी और आर्ट के साथ पूरे वेन्यू को डेकोरेट किया गया है.हैंगिंग लाइट्स और गेंदे के फूलों की लड़ियाें के साथ वेन्यू को ट्रेडिशनली डेकोरेट किया गया है.संगीत नाइट में पहुंचे थे बॉलीवुड स्टार्सबता दें कि इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी हुई थी. 5 जुलाई को हुए इस फंक्शन में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा था. सलमान खान, रणबीर कपूर, माधुरी दीक्षित, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे समेत कई स्टार्स संगीत नाइट में शामिल हुए थे. वहीं क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी अनंत-राधिका के इस खास फंक्शन को अंटेंड करने पहुंचे थे.अंबानी फैमिली ने दी थी ग्रुप परफॉर्मेंससंगीत सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स जैसे जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर ने परफॉर्म भी किया था. उनके परफॉर्मेंस को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. वहीं अंबानी फैमिली ने ओम शांति ओम गाने पर ग्रुप परफॉर्मेंस दी थी.12 जुलाई को शादी करेंगे अनंत-राधिकाअनंत अंबानी और राधिका अंबानी लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं. उन्होंने पिछले साल धूमधाम से सगाई की थी. मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में कपल का ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. इसके बाद 29 मई से 2 जून तक का कपल का सेकेंड प्री-वेडिंग क्रूज पर होस्ट किया गया था. अब राधिका-अनंत 12 जुलाई को मुंबई के वर्ल्ड जियो कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लेंगे.ये भी पढ़ें: तंगी में बीता बचपन, छोटे से फ्लैट में किया गुजारा! आज 550 करोड़ की मालकिन है ये बच्ची, पहचाना?
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
Anant-Radhika Haldi Ceremony: राहुल वैद्य ने की वाइफ दिशा संग ट्विनिंग
सिंगर राहुल वैद्य वाइफ दिशा परमार संग अनंत-राधिका की हल्दी सरेमनी में पहुंचे. इस दौरान कपल को ऑरेंज कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया.