अभिनेत्री राधिका मदान इन दिनों अपने 'अंग्रेजी मीडियम' के दिनों को याद कर रही हैं और उन्होंने फिल्म में अपने पिता की भूमिका निभाने वाले अभिनेता इरफान खान के लिए एक भावनात्मक संदेश पोस्ट किया है. दर्शकों ने रविवार को जहां छोटे पर्दे पर फिल्म को देखने का आनंद लिया, वही राधिका ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक दृश्य साझा करते हुए पोस्ट लिखा.

फोटो में देखा जा सकता है कि इरफान, राधिका को गले लगा रहे हैं और उनके माथे पर किस कर रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "तेरी लड़की मैं."

फिल्म में इरफान ने राधिका के पिता की भूमिका निभाई जो यूके में पढ़ाई के बेटी के सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ करता है.

अप्रैल में अभिनेता इरफान का निधन हो गया, जिसके बाद अभिनेत्री ने लिखा था, "वह एक मजबूत इंसान और एक फाइटर थे."

उल्लेखनीय है कि कैंसर की बीमारी के चलते अभिनेता इरफान का 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था. अभिनेता के असमय निधन की वजह पूरा बॉलीवुड सदमे में है और इस क्षति को भुला नहीं पा रहा है. इरफान अपनी पत्नी और दो बेटों का अकेला छोड़ गए हैं.

यहां पढ़ें

'गुलाबो सिताबो' को लेकर नया विवाद, लेखिका जूही चतुर्वेदी पर लगा कहानी चुराने का इल्जाम

रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए जावेद अख्तर, बॉलीवुड से दी जा रही है बधाई