सलमान खान स्टारर 'रेस 3' 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
नई दिल्ली: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रेस 3' (Race 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये 'रेस' सीरिज की तीसरी फिल्म है. इस बार खास इस वजह से भी है क्योंकि इस सीरिज में सलमान खान की एंट्री हो गई है. फिल्म 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार सलमान खान की वजह से ये फिल्म पिछली दोनों फिल्मों से ज्यादा कमाई करेगी. 'रेस 3' की रिलीज से पहले हम आपको बता रहे हैं 'रेस' और 'रेस 2' की स्टारकास्ट, बजट और कमाई के बारे में-रेस | Race (2008)Race Star Cast: इस सीरिज की शुरुआत 'रेस' की रिलीज के साथ 2008 में हुई. 'रेस' में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसे अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया और टिप्स फिल्मस ने इसे प्रोड्यूस किया. इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में डब किया गया. ये फिल्म 21 मार्च 2008 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. Race Budget & Box Office Collection: 46 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 104 करोड़ की कमाई की. फिल्म का रनिंग टाइम 148 मिनट था. Race Song: इस फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए. मोनाली ठाकुर की आवाज में 'ज़रा-ज़रा' (Zara Zara Touch Me) गाने को खूब पसंद किया गया. ये गाना कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. इसमें कैटरीना ने ऐसे सेक्सी ठुमके लगाए थे कि लोग उनके दीवाने हो गए थे. इसके अलावा आतिफ असलम की आवाजा 'पहली नज़र में' गाना भी हिट रहा. इस गाने को अक्षय खन्ना और बिपाशा पर फिल्माया गया है. नीरज श्रीधर और सुनिधि चौहान की आवाज में 'रेस सांसो की' (Race Saanson Ki),'रेस इज ऑन माइ माइंड' (Race Is on My Mind) भी हिट रहा. रेस 3 | Race 3 (2018)Race 3 Star Cast: 'रेस 3' ईद के मौके पर 15 जून 2018 को रिलीज होने वाली है. 'रेस 3' में सलमान खान ने सैफ अली खान को रिप्लेस किया है. पहले ये रोल शाहरूख खान को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था. इसके बाद सलमान ने इस रोल के लिए हामी भरी. सलमान खान ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कराने के बाद इसे साइन किया. 2015 में ऐसी खबरें आईं कि अब्बास-मस्तान रेस भी सैफ अली खान के साथ बनाएंगे. इसके बाद 2016 में खबर आई कि प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इसके लिए सलमान को अप्रोच किया लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने की शर्त रखी. ये बात रेस 3' के ट्रेलर लॉन्च पर भी सलमान खान ने बताई. पिछले साल सलमान खान ने इस फिल्म के लिए तब माने जब उनकी ये शर्त मान ली गई कि कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. इसके बाद सैफ अली खान ने ये फिल्म नहीं करने का फैसला किया क्योंकि वो सलमान खान के साथ स्पेश नहीं शेयर करना चाहते थे. 'रेस' और 'रेस 2' दोनों सीरिज के मुकाबले इस सीरिज में कई नए एक्टर्स की एंट्री हुई है. या यू कहें तो पिछली सीरिज से इसमें जैकलीन फर्नांडस और अनिल कपूर ही हैं. इसके अलावा इसमें सलमान खान, डेजी शाह, साकिब सलीम और बॉबी देओल हैं. इसमें फ्रेजी दारुवाला विलेन की भूमिका में हैं. इस सीरिज को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे टिप्स के साथ सलमान खान फिल्मस प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी शूटिंग भारत, बैंकॉक और थाइलैंड में हुई है. सेंसर बोर्ड ने इस U/A सर्टिफिकेट दिया है. रेस 3 का रनिंग टाइम दो घंटे 39 मिनट है. Race 3 Budget and Box Office Collection: 'रेस 3' का बजट 150 करोड़ है. इस फिल्म को बनाने में 120 करोड़ लगे हैं और 30 करोड़ पब्लिसिटी का खर्च है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' ने घरेलू बॉक्स पर नेट 339.16 करोड़ की कमाई की. वहीं, वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 561 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान का 'स्टारडम' और रेस सीरिज का 'क्रेज' ये दोनों मिलकर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. Race 3 Songs: 'रेस 3' के चार गाने रिलीज हो चुके हैं. मीका सिंह और यूलिया वंतूर की आवाज में 'पार्टी चले ऑन' (Party Chale On) को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा 'सेल्फिश' (Selfish), 'अल्लाह दुहाई है' (Allah Duhai Hai), और 'हिरिए' (Heeriye) भी पॉपुलर है.