मुंबई : जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म 'धड़क' का आज मुम्बई में ट्रेलर लॉन्च किया गया.‌ इस मौके पर जब जाह्नवी से पूछा गया कि आज के दिन वो अपनी मां श्रीदेवी को किस तरह से याद करना चाहेंगी, तो जाह्नवी ने बस इतना ही कहा, "आज मैं अपनी मां को बहुत मिस कर रही हूं." गौरतलब है जाह्नवी की पहली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्हें सपोर्ट करने उनका पूरा परिवार पहुंचा, जिनमें उनके पापा बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर, दोनों चाचा अनिल कपूर और संजय कपूर, कजिन हर्षवर्धन कपूर और मोहित मारवाह आदि शामिल थे.


इस खास मौके पर सोनम कपूर और अर्जुन कपूर नज़र नहीं आये क्योंकि दोनों अलग-अलग वजहों से इस वक्त लंदन में हैं. हालांकि ट्रेलर लॉन्च के एक दिन पहले अर्जुन कपूर ने जाह्नवी के लिए एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर बॉलीवुड में उनका स्वागत किया था. 'धड़क' के ट्रेलर लॉन्च पर जब मंच पर जाह्नवी के परिवार के तमाम सदस्य आये, तो एक मौका ऐसा भी आया जब जाह्नवी की बहन खुशी की आंखों में आंसू झलक आये. ऐसे में जाह्नवी अपनी बहन खुशी को तसल्ली देने की कोशिश करती नज़र आईं.



खैर, जब जाह्नवी से पूछा गया कि श्रीदेवी ने उन्हें करियर को लेकर क्या टिप्स दिये थे, तो जाह्नवी ने कहा, ''सबसे बड़ी टिप ये मिली कि खूब मेहनत करो और हर जज्बात को महसूस करो." जब जाह्नवी से पिता बोनी कपूर को लेकर भी यही सवाल किया गया तो जाह्नवी ने कहा, "उन्होंने कोई टिप्स नहीं दिये, बल्कि उनसे हमेशा मुझे ढेर सारा प्यार मिला है."





'धड़क' 2016 में आई सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है. इस ओरिजनल फिल्म से सबंधित एक किस्सा सुनाते हुए जाह्नवी ने कहा, "एक दिन मैं अपनी मां के साथ घर पर 'सैराट' देख रही थी. मुझे याद है कि तब मैंने अपनी मां से कहा था कि काश, ये मेरी पहली फिल्म होती और आगे चलकर मैं भी इस तरह का कोई किरदार निभा सकूं."


जाह्नवी ने आगे कहा, "मेरी मां और मुझमें इसे लेकर एक लम्बी चर्चा हुई थी और मुझे याद है कि मां ने कहा था कि वो भी मेरे लिए ऐसा ही कोई रोल चाहती‌ हैं." फिर हंसते हुए जाह्नवी ने कहा, "फिर एक दिन करण जौहर का फोन आया और मुझे ये फिल्म‌ मिल गई." जाह्नवी ने‌ कहा कि वो ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काफी एक्साइटेड भी हैं और नर्वस भी हैं.


जाह्नवी ने आगे कहा, "मैं खुश हूं कि इस मौके पर मेरा परिवार यहां मौजूद है, मेरे पिता यहां पर मौजूद हैं." जाह्नवी ने कहा कि 'सैराट' में जैसा काम रिंकू राजगुरु ने किया है, मुझे नहीं लगता है कि वैसा कोई और एक्टर कर सकता है. लेकिन मेरा कैरेक्टर उनके किरदार से अलग है. मैंने शुरू से ही इस बात ख्याल रखा है कि मैं इस किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभा सकूं."



ट्रेलर लॊन्च के मौके पर फिल्म फिल्म के हीरो ईशान खट्टर, निर्देशक शशांक खैतान, निर्माता करण जौहर और संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल भी मौजूद थे. अजय-अतुल ने 'सैराट' में भी संगीत दिया था. 'धड़क' 20 जुलाई को देशभर में रिलीज होगी.