मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरूख खान और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली को उनके विवाह पर शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की है. अनुष्का और विराट कल इटली के एक रिसॉर्ट में कुछ खास लोगों की मौजूदगी में विवाह के बंधन में बंध गये.


अमिताभ ने नवदंपति को ‘‘चिरस्थायी साथ’’ की शुभकामना दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘अनुष्का और विराट, इस पवित्र दिन पर प्रेम और शुभकामनाएं....हमेशा साथ रहें.’’


यह भी देखें- Video: शादी सेरेमनी में विराट ने अनुष्का से कहा- मेरे महबूब कयामत होगी....


वहीं अनुष्का की पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में उनके अभिनेता शाहरूख खान ने बड़े फिल्मी अंदाज में नये जोड़े को शादी की शुभकामना दी है. अनुष्का की पहली फिल्म 12 दिसंबर, 2008 को रिलीज हुई थी.


 


शाहरूख ने लिखा है, ‘‘अब ये हुई ना रियल रब ने बना दी जोड़ी. अनुष्का शर्मा और विरोट कोहली दोनों को मेरा प्रेम. ईश्वर आपको खुशियां दे, स्वस्थ रखे.’’ अनुष्का ने शाहरूख के साथ ‘जब तक है जान’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ में भी काम किया है.


क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, ‘‘नव दंपति विराट और अनुष्का को बधाई और शुभकामनाएं. आप दोनों की जोड़ी बहुत सुन्दर लगती है.’’ टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने लिखा है, ‘‘आप दोनों को बधाई. आप बहुत प्यारे और खुश लग रहे हैं. आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें.’’


अनुष्का और विराट ने विवाह समारोह की तस्वीरें टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘‘आज हम दोनों ने एक-दूसरे से हमेशा के लिए प्रेम के बंधन में बंधने का वादा किया. हमें आपके साथ यह सूचना साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है.’’



‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का के साथ काम कर चुके करण जौहर ने ट्वीट किया है, ‘‘अनुष्का और विराट को बहुत बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार. बहुत सुन्दर जोड़ी, मैं उनको और उनके परिजनों के सुखद भविष्य की कामना करता हूं.’’


‘बदमाश कंपनी’ में अनुष्का के सह-अभिनेता रहे शाहिद कपूर ने ट्वीट किया है, ‘‘बहुत सुन्दर. दोनों परिवारों को बहुत बहुत बधाई.’’ काजोल ने लिखा है, ‘‘विराट और अनुष्का बेस्ट ऑफ लक. शुभकामनाएं... मुझे विश्वास है कि आपकी जोड़ी कमाल की रहेगी.’’


प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, ‘‘अनुष्का और विराट बहुत बहुत बधाई. आपका मिलना किसी परी कथा जैसा है. आप दोनों को ढेर सारी खुशियां मिलें. बहुत सारा प्यार.’’


सोनम कपूर का कहना है, ‘‘बधाई. आप दोनों की जोड़ी कमाल की है.’’


जब अपनी ही फिल्म के गाने पर दुल्हन अनुष्का ने ली एंट्री तो शरमा गए विराट, देखें Video

इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics


वहीं रितेश देशमुख ने लिखा है, ‘‘अब से विराट घर में हमेशा खुशी-खुशी ‘वाइस कैप्टन’ रहेगा. नयी कप्तान अनुष्का जिंदाबाद. आप दोनों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं.’’


अभिनेत्री श्रीदेवी, अभिनेता वरूण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी नये जोड़े को विवाह की शुभकामनाएं दी हैं.



यह भी पढ़ें-

रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें

अनुष्का-विराट की शादी पर देखिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने क्या कहा