R Madhavan On SRK in Rocketry: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) की हाल ही में आई फिल्म रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. इस बीच आर माधवन ने एबीपी न्यूज (Abp News) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि कैसे हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को रॉकेट्री फिल्म का हिस्सा बनाया गया. 


इस तरीके रॉकेट्री का हिस्सा बने शाहरुख खान


गौरतलब है कि हिंदी फिल्म कलाकार आर माधवन शनिवार को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान शो के होस्ट सुमित अवस्थी के जरिए उनसे ये सवाल पूछा गया कि फिल्म रॉकेट्री में शाहरुख खान को एंट्री कैसे मिली. इस पर आर माधवन ने बड़ी ही बेबाकी के साथ जबाव देते बताया कि ''मैं शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो की शूटिंग कर रहा था, तब मैंनें उनको इस फिल्म की हल्की सी कहानी सुनाई. मुझे यकीन नहीं था कि वह इस फिल्म के लिए राजी होंगे. फिर एक दिन फोन पर मेरी उनसे बातचीत हुई तो उन्होंने खुद मुझसे कहा की मैं तुम्हारी फिल्म रॉकेट्री का हिस्सा बनना चाहता हू और मुझे नहीं पता की तुम कौन सा रोल मुझे दोगे. हालांकि साथ ही उन्होंने मेरे से कहा कि वो बतौर नरेटर खुद देखना पंसद करेंगे. बस फिर क्या मैंने उनका कहा तुरंत मान लिया.''


शाहरुख ने नहीं लिया एक भी पैसा


इसके अलावा आर माधवन ने यह भी बताया कि ''उनकी फिल्म रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट (Rocketry) को करने के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उनसे किसी भी तरह की कोई भी फीस चार्ज नहीं की थी. उन्होंने फिल्म में अपने रोल को पूरी तरह से फ्री में अदा किया था. ये उनका बड़प्पन है, जो उन्होंने इस फिल्म के लिए दिलचस्पी दिखाई.''


सुष्मिता सेन को डेट करने पर Rakhi Sawant ने ललित मोदी पर ली चुटकी, कह दी ये बड़ी बात!


आखिरकार Nia Sharma को मिल ही गया काम, इस रिएलिटी शो के सेट पर लगाएंगी डांस का तड़का