Pushpa 2 Box Office Collection Day 1 In Hindi: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. सभी ने इस एक्शन थ्रिलर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया. फिल्म के लिए दर्शकों में इतना क्रेज था कि इसने एडवांस बुकिंग में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं 5 दिसंबर को जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो हर थिएटर पर हाउसफुल का बोर्ड लटका नजर आया. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की ग्रैंड शुरुआत हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में रिकॉर्ड तोड दिए. वहीं हिंदी भाषा में भी सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कमाल कर दिया और शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ नंबर वन ओपनर बन गई. चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में कितना कलेक्शन किया है.
‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में पहले दिन कितनी की कमाई? अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फायर नहीं वाइल्ड फायर साबित हुई. वैसे फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ‘पुष्पा 2’ ने भौकाल ही मचा दिया. क्या शाहरुख क्या प्रभास किसी फिल्म के रिकॉर्ड को 'पुष्पा 2' ने नहीं बख्शा और पहले ही दिन इस फिल्म ने इतने नोट छापे कि देश की सबसे बड़ी ओपनर बन गई. वहीं हिंदी भाषा में ही इस फिल्म ने कहर ढ़ा दिया और यहां भी इसने शाहरुख खान की 'जवान' को धूल चटाकर सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसी के साथ अब फिल्म के हिंदी भाषा में पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में 67 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ‘जवान’ का रिकॉर्ड‘पुष्पा 2’ को रिलीज का दर्शकों ने जश्न मनाया है. साल 2021 की ब्लाकबस्टर पुष्पा की इस सीक्वल ने शाहरुख खान की 'जवान' के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. बता दें कि 'जवान' ने रिलीज के पहले दिन हिंदी में 65 करोड़ की कमाई की थी जबकि ‘पुष्पा 2’ का हिंदी भाषा में ओपनिंग डे का कलेक्शन 67 करोड़ है. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ ने 'जवान' को 2 करोड़ से मात दी है. वहीं शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. देखन वाली बात होगी कि ‘पुष्पा 2’ दूसरे दिन क्या बेंचमार्क सेट करती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें अल्लू अर्जुन और रश्मिका स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है.