Karan Aujla Concert Ticket: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. हर कोई उनका ऐसा दीवाना है कि बस उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने की कोशिश करता रहता है. दिलजीत ने इंडिया में कॉन्सर्ट किए थे जिसकी टिकट महंगी बिकी थी. दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट के प्राइज को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. मगर अब हम आपको ऐसे सिंगर के कॉन्सर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी टिकट के प्राइज सुनकर आप चौंक जाएंगे. ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि करण औजला हैं. करण भी इंडिया में कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. जिसके टिकट बहुत महंगे बिक रहे हैं.
करण औजला का इंडिया टूर It Was All A Dream 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. जिसमें वो सॉफ्टली, व्हाइट ब्राउन ब्लैक, तौबा तौबा गाने वाले हैं. करण के कॉन्सर्ट के टिकट खूब महंगे बिक रहे हैं.
19 दिसंबर को है गुरुग्राम मेंकरण औजला के इंडिया टूर का पहला कॉन्सर्ट 19 दिसंबर को गुरुग्राम में होने जा रहा है. टॉप वीवीआईपी डायमंड पास की कीमत 15 लाख रुपये है. ये स्पेशल पास से 15 लोगों की एंट्री की अनुमति मिलती है और इसमें आठ प्रीमियम शराब की बोतलें और अनलिमिटिड बीयर जैसी सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए, यह प्राइज पर पर्सन 1 लाख रुपये होती है - यह एक ऐसा नंबर है जो पिछले ग्लोबल म्यीजिक आइकन के बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ देता है.
15 लोगों की एंट्री के लिए इस प्रकार के टिकट जयपुर और हैदराबाद में 6 लाख रुपये और 6.5 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 3 लाख रुपये है.
दिलजीत के कॉन्सर्ट से कई गुना ज्यादा हैं प्राइजदिलजीत दोसांझ के मुंबई कॉन्सर्ट में सबसे महंगा लॉन्ज पास का प्राइज 60 हजार रुपये था जो करण के वीवीआईपी पास के कॉस्ट से भी आधा है. करण ने टिकट के प्राइज के मामले में कोल्डप्ले, दुआ लिपा, मरून 5 सभी को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'रामायण' में इस एक्टर की धांसू एंट्री, निभाएंगे लक्ष्मण का किरदार