Sidhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मोसेवाला (Sidhu Moose Wala) भले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन सिद्धू अपने गानों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. सरेआम हुई सिद्धू मोसेवाला की हत्या के बाद से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. इतना ही नहीं सिद्धू मोसेवाला के फैन्स भी अब भी उनकी मौत की खबर से आहत हुए बैठे हैं. इस बीच हाल ही में सिद्धू मोसेवाला की टीम ने यह ऐलान किया है कि उनके बचे हुए गानों को बिना अनुमति के रिलीज किए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. 


बिना अनुमति कोई गाना नहीं होगा रिलीज


दरअसल सिद्धू मोसेवाला के इस दुनिया से जाने के बाद उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को उनकी टीम की तरफ से चलाया जा रहा है. जिसके तहत हाल ही में सिद्धू मोसेवाला की टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी अपलोड कर यह जानकारी दी है कि हम उन सभी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स से निवेदन करते हैं कि सिद्धू के जरिए किया गया कोई भी गाना और ट्रैक बिना उनके परिवार की परमिशन के बिना रिलीज या लीक नहीं किया जाना चाहिए. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त लीगल एक्शन लिया जाएगा. आप सब सिद्धू मोसेवाला के पिताजी से अनुमति लेने के बाद ही उनके बाकी गानों को रिलीज को कर सकते हैं. 




मोसेवाला के पिताजी को सौंपे अधूरा काम


इतना ही नहीं सिद्धू मोसेवाला की टीम ने यह भी कहा है कि मोसेवाला के अधूरे रह गए प्रोजेक्ट को  8 जून के बाद तुरंत उनके पिताजी को सौंप दिया जाए. दरअसल 8 जून को सिद्धू मोसेवाला के शांति पाठ के बाद मृत्युभोज आयोजित किया जाएगा. मालूम हो कि सिद्धू मोसेवाला पर 29 मई को जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनके ऊपर लगभग 30 राउंड गोलियां चली थी. जिसकी वजह से इस धाकड़ पंजाबी गायक की मौके पर ही मौत हो गई. सिद्धू मोसेवाला के जाने के बाद उनके फैन्स और घरवालों का हाल काफी बुरा है. 


Mika Di Vohti: अपनी होने वाली दुल्हनिया के लिए Mika Singh ने खरीदा बेहद महंगा तोहफा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे!


Akshay Kumar Controversy: इतिहास को लेकर बयान देकर बुरे फंसे अक्षय कुमार, हुए ट्रोल, लोगों ने कहा ‘अनपढ़