Neeru Bajwa Struggle: मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा लाखों दिलों की धड़कन हैं. नीरू ने साल 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से अभिनय की शुरूआत की और बाद में उन्होंने 'अस्तित्व.. एक प्रेम कहानी', 'जीत' और 'गन्स एंड रोजेज' जैसे टीवी शो से अपनी खास पहचान बनाई.


पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं नीरू बाजवा


हिंदी टीवी शो करने के बाद नीरू बाजवा 'सादी लव स्टोरी', 'जट्ट एंड जूलियट 2' और 'नॉटी जाट्स' सहित कई पंजाबी फिल्मों में दिखाई दीं. इसके बाद नीरू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार कई हिट फिल्में दी. आज नीरू बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ निर्देशक और निर्माता भी हैं. आज उनकी फिल्म 'शायर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.  






हाल ही में नीरू बाजवा ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में उनके माता-पिता ने घर का खर्चा चलाने के लिए कितनी मेहनत की है. इंटरव्यू के दौरान नीरू ने बताया, 'मां मेरी झाडू-पोछा लगाने का काम करती थीं उस दौरान वह प्रेग्नेंट थीं', ये बताते हुए एक्ट्रेस रोने लगीं. 


कास्टिंग काउच का किया खुलासा


इसके बाद नीरू ने कास्टिंग काउच के बारे में बोलते हुए कहा, 'किसी को भी ये पता चलता था कि मैं कनाडा से आई हूं तो लोगों को लगता था कि ये तो मतलब सो जाएगी. एक टाइम ऐसा था जब ये सब देखकर मैं वापस जाना चाहती थीं आगे एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि 'वह सिर्फ 10वीं पास हैं. मेरे मम्मी-पापा की अरेंज मैरिज हुई थी. मेरी मम्मी होटल में साफ-सफाई का काम करती थीं और उस टाइम में वह प्रेग्नेंट थीं.'






प्रेग्नेंसी में भी मां ने किया काम


स्ट्रगल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जबसे मैं पैदा हुई तभी से मैंने मां-पापा को बहुत मेहनत करते हुए देखा है. मेरे पापा ने जामुन तोड़ने का काम किया था, उसके बाद पेट्रोल पंप पर गैस भरने का काम किया. उसके बाद टैक्सी चलाने का काम किया. मेरे पापा ने दिन-रात काम किया है. मेरी मम्मी ने इसके बाद नर्सिंग होम में काम किया.'


9 साल की उम्र में अखबार बांटकर कमाए पैसे


बचपन के बारे में बात करते हुए नीरू ने बताया- 'मुझे याद है कि कैसे मेरे मां-पिता ने फीस के लिए पैसे इकट्ठे किए हैं. मेरे पिता हमेशा मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे. मैंने शुरुआत में पैसे कमाने के लिए 9 साल की उम्र में अखबार बांटे. इसके बाद स्टूडियो में फोटोग्राफर की जॉब की. कपड़े बेचकर पैसे कमाए. उसके बाद कैशियर की जॉब की.'






बता दें कि एक्ट्रेस नीरू बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नीरू ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लिया है. पंजाबी इंडस्ट्री की जान नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी.


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: फैंस को करना होगा इंतजार! मई में नहीं इस महीने में ऑन एयर होगा सलमान खान का शो