Producers Guild of India: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म बन चुकी हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी ‘पठान’ फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हालांकि फिल्म से जुड़े विवादों को देखते हुए फिल्म की रिलीज के आसान होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के हस्तक्षेप से फिल्म मेकर्स और प्रदर्शनकारियों को कुछ राहत मिली. बावजूद इसके फिल्म के खिलाफ हंगामे का डर कम नहीं हुआ था.


हालांकि, इन सबके बावजूद, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म की ना केवल स्मूद रिलीज हुई बल्कि ये अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. वहीं अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकारों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ‘पठान’ की स्मूद रिलीज में सहयोग किया.


प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने राज्य सरकारों को थैंक्यू कहा
शिबाशीष सरकार की अध्यक्षता में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने राज्य सरकारों को ‘पठान’ की रिलीज के दौरान अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. पोस्ट में लिखा गया है, "प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया कानून और व्यवस्था बनाए रखने और पूरे भारत में ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर पठान की शांतिपूर्ण रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्य सरकारों की बहुत आभारी है.


 






पठान की सफलता "एक आशा" है
बयान में आगे कहा गया है, "सिनेमा की पवित्रता की रक्षा करने के आपके प्रयासों से यह भारत और भारतीयों का मनोरंजन कर सकता है, जिससे भारतीय फिल्म उद्योग का विश्वास बढ़ा है."गिल्ड, जिसके सदस्यों के रूप में लगभग 150 प्रोडक्शन बैनर हैं, ने कहा कि पठान की सफलता "एक आशा" है.पोस्ट में लिखा गया है, “ पठान की सफलता एक आशा है, जो हमें विश्वास दिलाती है कि प्रेम की शक्ति हर चीज पर विजय प्राप्त कर सकती है. हम जीत के इस पल को आप सभी के साथ शेयर करते हैं. ऐसा करने के लिए धन्यवाद. भारत में इतिहास को स्क्रिप्टिड करने में सक्षम होने के लिए धन्यवाद. #SeeYouAtTheMovies."


इंडस्ट्री रोजगार पैदा करती है
ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन ने मेंशन किया कि हजारों लोग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन और स्ट्रीमिंग सेवाओं सहित ओवरऑल कंटेंट प्रोड्यूसिंग फैटरनिटी में योगदान करते हैं. पोस्ट में लिखा गया है, "इंडस्ट्री रोजगार पैदा करता है, देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है और दुनिया भर में भारत की सॉफ्ट पावर के सबसे शक्तिशाली और प्रभावी पैरोकारों में से एक है."


बता दें कि ‘पठान’ सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ (2012) और ‘टाइगर ज़िंदा है’ (2017) और ऋतिक रोशन (2019) स्टारर ‘वॉर’ के बाद मेकर आदित्य चोपड़ा की स्पाई यूनिवर्स की चौथी इंस्टॉलमेंट है


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt On Pathaan: 'प्यार हमेशा जीतता है', आलिया भट्ट का बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया रिएक्शन, 'पठान' की सक्सेस को किया एंजॉय