Priyanka Chopra Nick Jonas Wedding: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी रचाने वाले हैं. उनकी ये शादी एक और दो दिसंबर को होगी. इस वक्त प्रियंका और निक का पूरा परिवार और कई मेहमान जोधपुर में ही हैं और शादी से पहले होने वाली रस्मों को निभा रहे हैं. इस बीच प्रियंका के परिवार के बेहद करीबी और उनके मैनेजर रह चुके चांद मिश्रा भी आज शादी में शामिल होने जोधपुर पहुंचे.

जोधपुर पहुंचे उनके पूर्व मैनेजर ने कहा कि इन्हीं खुशियों के दिनों को हम ढूंढ रहे थे. उन्होंने प्रियंका को इंटरनेशन स्टार बताते हुए कहा, “प्रियंका एक एक दिन इतिहास बना रही हैं. कई सितारों ने भारत से बाहर शादी की है. लेकिन हॉलीवुड से आकर जोधपुर के उम्मेद पैलेस में शादी करना ये बड़ी बात है. इसे लोग सदियों तक याद करेंगे. हम यही कह सकते हैं कि वाह प्रियंका वाह तुमने साकार किया वो महलों का राजा मेला, हम लोगों की बेटी राज करेगी.”

प्रियंका की उपलब्धियों के बारे में चांद मिश्रा ने कहा, “मैंने शुरुआत से दैखा है. उन्होंने अब तक जो भी किया है वो अपनी मेहनत और अपने बल पर किया है.”

जब चांद मिश्रा से जब पूछा गया कि वो निक जोनास को दामाद तौर पर कैसे देखते हैं, तो उन्होंने कहा, “महलों में शादी हो रही है. दोनों राजा रानी की तरह राज करें.”

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक दिसंबर को क्रिश्चियन रीति रिवाज और दो दिसंबर को हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगी. आज उनकी मेहंदी सेरेमनी भी हुई है. शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा भी आज ही जोधपुर पहुंची हैं.