मुंबई: जब फिल्मी पर्दे पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और नॉर्थ के एक्शन हीरो अक्षय कुमार एक साथ आए हैं तो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड टूटना तो लाज़मी है. अक्षय और रजनीकांत की '2.0' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है. फिल्म की कमाई के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक ही सामने आए हैं. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक काफी दिनों से कर रहे थे.
पहले दिन नॉन हॉलीडे होने के बावजूद '2.0' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ (ग्रॉस) से ज्यादा का कारोबार किया है. ट्रे़ड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक '2.0' अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर अभी भी एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली 2' ही है. '2.0' अक्षय कुमार और रजनीकांत की पहले दिन कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी पहले नंबर पर आ गई है.
वहीं, भारत में इसकी कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन करीब 73.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ये कमाई फिल्म के सभी भाषाओं में रिलीज हुए वर्जन्स की है. इसके हिंदी वर्जन ने 20.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई को लेकर जानकारी शेयर करते हुए कहा कि फिल्म किसी हॉलीडे पर रिलीज नहीं हुई है. साथ ही ये शुक्रवार की बजाय गुरुवार को रिलीज हुई है, जिसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये कमाई अच्छी है. इतना ही नहीं फिल्म की ऑन लाइन बुकिंग्स बहुत लेट ओपन हुई, जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ा है.
फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने नॉर्थ इंडिया में करीब 21 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके अलावा तमिलनाडू में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 करोड़ रुपए कमाए हैं. साथ ही तेलुगू राज्यों में फिल्म ने करीब 19 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं, केरल में फिल्म ने करीब 5.5 करोड़ और कर्नाटका में 8 करोड़ रुपए कमाए हैं.
केरल में फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड
केरल में फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस कमाई के साथ ये फिल्म टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म ने टॉप 5 में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इससे पहले फिल्म सरकार , बाहुबली 2 और मेर्सल हैं.