Today's Release: आज बॉक्स ऑफिस पर प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर स्टारर 'द स्काई इज पिंक' रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले रखे गए प्रेस शो और स्क्रीनिंग्स के बाद इसके रिव्यूज सामने आने लगे थे. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और सेलेब्स दोनों ही के काफी सकारात्मक रिएक्शन सामने आए हैं. प्रियंका की शादी के बाद ये पहली हिंदी फिल्म है जो रिलीज हो रही है. ऐसे में उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.


फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम भी नजर आएंगी. फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. इसका निर्देशन शोनाली बोस ने किया है. ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. निर्देशक शोनाली बोस के बेटे ईशान की साल 2010 में मौत हो गई थी. उन्होंने अपनी ही जिंदगी की इस घटना को लेकर ये फिल्म बनाई है.



'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर बन गई थी. आयशा का किरदार ज़ायरा वसीम ने निभाया है. फिल्म में उनके पैरेंट्स के किरदार में प्रियंका और फरहान अख्तर हैं. अगर आप भी फिल्म देखना चाहते हैं तो यहां क्विक अंदाज में फिल्म का रिव्यू पढ़ सकते हैं..


क्रिटिक्स रिव्यू


NDTV : फिल्म को 5 में साढ़े तीन स्टार देते हुए एनडीटीवी ने इसे एक बेहतरीन फिल्म बताया है. अपने रिव्यू में वेबसाइट ने बताया कि जायरा वसीम इस फिल्म की जान हैं और उन्होंने एक्टिंग भी कमाल की है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा जो इस फिल्म में ऑनस्क्रीन जायरा की मां का रोल प्ले कर रही हैं उन्होंने भी एक बार फिर खुद का साबित किया है. प्रियंका के किरदार में कई शेड्स हैं लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया है. वहीं फरहान की बात करें तो उन्होंने भी इसमें अच्छा काम किया है.



Scroll : वेबसाइट ने अपने रिव्यू में फिल्म का निर्देशक शोनाली बोस की निजी फिल्म बताया है. फिल्म में शोनाली ने कई ऐसे मूमेंट डाले हैं जो उनके असल जिंदगी के दर्द को बयां करते हैं. फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन दोनों ही अच्छे हैं. कहानी लेखक ने कहीं न कहीं फिल्म में जायरा वसीम के पेरेंट्स को हीरो की छवि में ढालने की कोशिश की है. जिन भी पेरेंट्स ने इस कदर अपना बच्चा खोया होगा उसके लिए जिंदगी इतनी आसान नहीं होगी. लेकिन इसे पर्दे पर भी इसी दर्द और हिम्मत के साथ दिखाना आसान काम नहीं है.



Indian Express: अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने इस फिल्म को पांच से दो स्टार दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि वास्तविक घटना पर आधारित ये फिल्म बहुत इमोशनल है. उन्होंने ये भी लिखा है कि फिल्म की निर्देशक शोनाली बोस से उनसे  और भी बेहतर करने की उम्मीद थी.