ओपरा विनफ्रे के आने वाले इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा गेस्ट के रुप में दिखाई देंगी. हाल ही में इस इंटरव्यू का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है जिसमें प्रियंका चोपड़ा भारत में एक बच्चे के रूप में अपने धार्मिक विचारों और अपनी परवरिश के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने बताया कि उनके जीवन पर ईसाई, इस्लामी और हिंदू धर्म का प्रभाव कैसे था. प्रोमो में ओपरा ये कहती हुई दिख रही हैं कि इसको पढ़कर उन्हें भारत में गुजारे अपने दिन याद आ गए.

प्रियंका चोपड़ा अपनी किताब अनफिनिश्ड को प्रमोट करने के लिए शो पर गई थीं. प्रोमो में ओपरा ये कहती हैं कि इस किताब को पढ़ते हुए भारत में उन्हें अपने समय की याद दिला दी. इस सवाल पर प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि, ‘जी हां मैं कॉन्वेट स्कूल में पढ़ी हूं तो क्रिस्चैनिटी के बारे में जानती थी. मेरे पिता मस्जिद में गाते थे तो इस्लाम से वाकिफ थी. मैं हिंदू फैमिली में बड़ी हुई हूं तो मुझे उसके बारे में पता है. धार्मिकता भारत का बहुत बड़ा हिस्सा है जिसे आप अनदेखा नहीं कर सकते.

प्रियंका चोपड़ा आगे बताती हैं कि, मेरे दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा ने हमेशा उन्हें सिखाया है कि सभी धर्मों का रास्ता एक ही ईश्वर तक जाता है. वह बताती हैं, मैं हिंदू हूं. मैं प्रार्थना करती हूं, मेरे घर पर एक मंदिर है. लेकिन मैं विश्वास करती हूं कि वो बड़ी शक्ति है और मैं उस पर यकीन करना चाहती हूं’