मुंबई : भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' की टीम को अब तक की सबसे शानदार टीम बताया है. प्रियंका ने गुरुवार को अमेरिका में रिलीज हुई इस फिल्म के कलाकारों के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की.


उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "अब तक सबसे बेहतरीन टीम! 'बेवॉच आज..ड्वेन जॉनसन, अलेक्जांद्रा डडारियो."


सेथ गॉर्डन निर्देशित यह फिल्म 1990 के लोकप्रिय शो 'बेवॉच' का रूपातंरण है. इसमें पामेला एंडरसन महत्वपूर्ण भूमिका में थीं.


'बेवॉच' में प्रियंका चोपड़ा नेगेटिव भूमिका में हैं. फिल्म में ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रन और अन्य कलाकार हैं.