अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा से मिले ज्ञान के कुछ शब्दों को साझा किया है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार रात एक पिक्चर कोट साझा किया है. पिक्चर कोट में लिखा है, "एक कांच के केज में खुद को जबरदस्ती मत ठूंसो. इसके बजाय कांच को तोड़ डालो."
प्रियंका ने इसके कैप्शन में लिखा, "कुछ ऐसी बातें, जो मेरे पिता मुझसे कहा करते थे. हम बहुत सक्षम हैं. बड़े सपने देखिए." प्रियंका चोपड़ा के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही वो इसे खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं.
आपक बता दें कि अभिनेत्री को आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. वहीं जल्द ही वह नेटफ्लिक्स के 'वी कैन बी हीरोज' और 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आएंगी. पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर खूब लाइमलाइट में रही थीं. ग्रैमी अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा का डीप नेक गाउन उन्हें काफी सुर्खियों में ले आया था.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड