The Elephant Whisperers: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुई डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने रिव्यू करते हुए इसे एक दिल छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री बताई है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर गुनीत मोंगा को भी बधाई दी है.


प्रियंका चोपड़ा ने किया डॉक्यूमेंट्री का रिव्यू


प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर द एलिफेंट व्हिस्पर्स का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भावनाओं से भरा एक ट्रंक. दिल छू लेने वाली डॉक्यूमेंट्री में से एक, जिसे मैंने हाल ही में देखा. मुझे बहुत पसंद आई. इस शानदार कहानी को जीवंत करने के लिए कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को बहुत-बहुत बधाई.' इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने हार्ट इमोजी भी बनााई है.




गुनीत मोंगा ने दिया ये जवाब


फिल्ममेकर गुनीत मोंगा ने प्रियंका चोपड़ा के पोस्ट को री-शेयर करते हुए उन्हें रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू प्रियंका चोपड़ा. आप बेस्ट हो. हम बहुत ज्यादा खुश हैं. प्रियंका चोपड़ा हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.' मालूम हो कि गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स ऑस्कर 2023 में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई है. इसकी कहानी एक फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेती है.


प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट


प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने सीरीज से अपने फर्स्ट लुक की झलक दिखाई थी, जिसमें वह एक्शन मोड में नजर आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में वह एक जासूस के रोल में दिखेंगी, जिसका नाम नादिया होगा. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा 'जी ले जरा' का भी हिस्सा हैं, जिसका निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-Video: 'पुष्पा' की शूटिंग से ब्रेक लेकर फैमिली वेकेशन पर निकले अल्लू अर्जुन, जंगल सफारी का उठा रहे लुत्फ