Priyanka Chopra On Nepotism: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. वह बॉलीवुड के साथ-साथ पिछले कुछ समय से हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने उन दिनों को याद किया है जब उनकी लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म पर भी तंज कसा है.


मां ने प्रियंका चोपड़ा को दी ये सलाह
प्रिंयका चोपड़ा ने एक पॉकडास्ट में इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी मां और वह बहुत घबरा गई थीं, जब लगातार 6 फिल्में फ्लॉप होने के बाद लोगों ने उनके करियर को खत्म मान लिया था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उस वक्त मां ने उन्हें सलाह दिया था कि, 'तुम बहुत जल्द 30 की होने वाली हो. तुम्हें पता कि इंडस्ट्री में ये उम्र बहुत ज्यादा है. वे 20 साल की हिरोइन के साथ काम करना चाहते हैं. इसलिए अगर तुम खुद को बनाए रखना चाहते हैं, तो फिर तुम्हें इनकम के कुछ और सोर्स के बारे में सोचने की जरूरत है.'


क्योंकि मैं नेपो किड नहीं हूं
डैक्स शेपर्ड के पॉडकास्ट 'आर्मचेयर एक्सपर्ट' पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैं बहुत घबरा गई थी जब मेरी 6 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं क्योंकि मैं नेपो बेबी (स्टारकिड) नहीं हूं. मेरे पास उस तरह का सपोर्ट नहीं था, जो बॉलीवुड फिल्मों में बड़े पैमाने पर है.' प्रियंका ने स्वीकार किया कि अपने असफल करियर के चलते उन्होंने प्रोडक्शन में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोडक्शन में जाने की जरूरत नहीं थी, लेकिन यह उनके करियर के लिए बेहतर साबित हुआ.'


प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बहुत जल्द रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. इस इंटरनेशनल स्पाई-ड्रामा सीरीज में उन्होंने लीड रोल निभाया है. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के पास 'जी ले जरा' है, जिसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं. इस मूवी में प्रियंका के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी दिखेंगी.


यह भी पढ़ें-'मुझे कोने में धकेला जा रहा था', Priyanka Chopra ने बॉलीवुड छोड़ हॉलीवुड में काम करने पर किया बड़ा खुलासा