Priyanka Chopra On Working With Katrina Kaif And Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आलिया भट्ट (Alia BHatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक साथ जल्द ही 'जी ले जरा' फिल्म (Jee Le Zara Movie) में नजर आने वाली हैं. फैंस को फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में जिंदगी ना मिलेगी की तरह ही लड़कियों का ग्रुप रोड ट्रिप देखने को मिलेगा. अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी दोनों को-एक्ट्रेस के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि आखिर वो फिल्म को लेकर सोचती क्या हैं . साथ ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के संग काम करना उनके लिए कैसा है.बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम कर रही हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को द व्हाइट टाइगर में देखा गया था.


हाल ही में अब देसी गर्ल ने अपनी अपकमिंग फिल्म जी ले जरा और अपनी को-स्टार के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही देश की टॉप एक्ट्रेस हैं. प्रियंका ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि हम तीनों चाहते थे कि एक साथ फिल्म में काम करें और एक साथ ही प्रोड्यूस भी करें. लेकिन जब इसकी शुरुआत हुई तो आइडिया एकमद अलग हो गया. एक दूसरे के खिलाफ हम सभी खड़े हो गए और फिल्म में हमारी कास्टिंग लीड एक्टर के ऊपर डिपेंड हो गई. नहीं जानते हम लोग कि ये फिल्म कैसी होगी और किसकी एक्टिंग कैसी होने वाली है, लेकिन काफी अजीब फीलिंग है.




ये भी पढ़ें:- वाराणसी में तैरती LED स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया कंगना की 'धाकड़' का टाइटल सॉन्ग, दिखा एक्ट्रेस का ऐसा रूप


मेरे करियर को इस फीलिंग ने एक अलग ही दिशा दी है. अपने बड़े फिल्म करियर के मंत्र के बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि कई ऐसे रोल मैंने किए हैं, जहां मुख्य महिलाएं ही होती हैं. कई फिल्मों को मैंने अपने कंधों पर उठाया है लेकिन ऐसी फिल्में करना अजीब होता है क्योंकि पता नहीं होता कि फिल्म या कैस्ट कैसी होगी. इन सभी से मैंने बहुत कुछ सीखा है, और ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि मेल एक्टर हर फिल्म में हो. मेरा करियर इस वजह से अच्छा बन रहा है.


ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Hollywood Film: अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले हुईं नर्वस, इस पोस्ट के साथ बताई दिल की बात