Alia Bhatt Starts Hollywood Film Shooting: फिल्म 'गंगूबाई' और 'आरआरआर' की अपार सफलता के बाद अब आलिया भट्ट अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. इंटरनेशनल फैंस को अब आलिया भट्ट अपने चार्म से दीवाना बनाएंगी. आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं और इसके लिए वो काफी नर्वस महसूस कर रही हैं. 


आलिया भट्ट नेटफ्लिक्स की स्पाई थ्रिलर 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नजर आएंगी और इसकी शूटिंग के लिए उन्होंने उड़ान भर ली है. इस फिल्म में गैल गैडोट के अपोजिट वो नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन टॉम हर्पर कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने शूटिंग शुरू करने से पहले एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हूं. अपने आप को एक न्यू कमर सा महसूस कर रही हूं. बहुत नर्वस हूं. मुझे शुभकामनाएं दें '






 


'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया भट्ट किस किरदार में नजर आएंगी, उनका लुक क्या होगा इस सब से पर्दा उठना अभी बाकी है. गैल गैडोट ने फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू कर दी है जिसकी फोटो वो शेयर कर चुकी हैं. अब आलिया के फैंस काफी उत्साहित हैं सेट से उनकी फोटो वीडियो को देखने के लिए. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म 'गंगूबाई', 'आरआरआर' में नजर आई थीं. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का भी उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


ये भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान


Panchayat 2 Web Series Release : दो दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज़ 'पंचायत 2', जीतेंद्र ने शेयर किया पोस्ट