Priyanka Chopra Nick Jonas Reception: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने कल मुंबई में परिवार, दोस्तों और मीडिया के लिए वेडिंग का रिसेप्शन का आयोजन किया. इस मौके पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जब पति निक जोनास के साथ हाथों में हाथ डाले पहुंचीं तो ये जोड़ी इतनी खूबसूरत लग रही थी कि कोई उनसे अपनी नज़रें ना हटा पाया.
आपको दिखाते हैं रिसेप्शन की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो जिसमें प्रियंका और निक दोनों ही मेहमानों से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं.
इस खास मौके पर वहां पहुंचे सभी मेहमानों से प्रियंका चोपड़ा और निक ने बातचीत की और तस्वीरें भी खिंचवाईं.
देखें VIDEO
खास बात ये थी कि इस मौके पर निक जोनास खुद भी लोगों से मिलते नज़र आए. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रियंका के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा भी यहां हर पल मौजूद रहीं.
स्टेज से ही इन दोनों सितारों ने वहां मौजूद मेहमानों से उनके इस खास लम्हें में शरीक होने के लिए थैंक्यू भी कहा. रिसेप्शन के खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्लू और गोल्ड कलर के सूट में नज़र आईं जिसे उनके लिए सब्यसाची ने डिजाइन किया. गले में हार उनकी खबूसूरती में चार चांद लगा रहा था. ये कपल आज मुंबई में बॉलीवुड सितारों के लिए भी रिसेप्शन का आयोजन कर रहा है जिसमें सभी बड़े सेलेब्स के शामिल होने की उम्मीद है.