Priyanka Chopra New Film: प्रियंका चोपड़ा भारतीयों जंगलों के बीच एक 'टाइगर' की कहानी लेकर आ रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'टाइगर' है जो इसी महीने रिलीज होने वाली है. इसकी जानकारी खुद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए दी है. प्रियंका ने लंबा पोस्ट लिखते हुए फिल्म के बारे में भी बताया है. 


'टाइगर' 22 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- ''टाइगर... एक ऐसी कहानी जो जंगल को पकड़ती है और उसके भीतर होने वाली हर चीज को सामने लाती है- प्यार, स्ट्रगल, भूख, अस्तित्व और बहुत कुछ की कहानियां.'






क्या है फिल्म की कहानी?
प्रियंका ने आगे लिखा- 'भारत के हलचल भरे जंगलों में, जहां बड़े और छोटे, डरपोक और राजसी जीव घूमते हैं, वहां अंबा है- एक टाइमलेस लेगेसी वाला बाघ. वह अपने बच्चों की इतने प्यार से देखभाल करती है कि मां और बच्चे के बीच का खूबसूरत रिश्ता शानदार ढंग से चमकता है. इस फिल्म की शूटिंग इस खूबसूरत फैमिली पर 8 साल तक चली.'


इस खास दिन पर होगी रिलीज
प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट में फिल्म से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस भी बताया. उन्होंने लिखा- 'इस अविश्वसनीय कहानी को अपनी आवाज देने और इस फिल्म के जरिए से जंगलों की खोज करने में मुझे बहुत मजा आया. मैं आप सभी के हमारे साथ जंगल का आनंद लेने का इंतजार नहीं कर सकती! इस अर्थ डे, 22 अप्रैल को आपकी स्क्रीन पर 'टाइगर'.'


कहानी को नैरेट करेंगी प्रियंका!
ई-टाइम्स ने रिपोर्टेस के हवाले से बताया है कि 'टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा फिल्म की कहानी को नैरेट करेंगी. फिल्म की कहानी अंबर नाम की एक यंग बाघिन पर बेस्ड है जो भारत के जंगल में अपने बच्चों को पाल रही है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले शॉर्ट फिल्म 'टू किल अ टाइगर' को प्रोड्यूस किया था जो ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुई थी.


ये भी पढ़ें: 'ऐसी शक्ल वाला हीरो कैसे बनेगा?' रंग-रूप पर उठे थे सवाल, आज 28 हिट फिल्में दे चुका है एक्टर