Karan Johar Cryptic Post: करण जौहर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर हैं. करण अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते है. वे अक्सर कईं मुद्दों पर अपनी बात रखते आए हैं. वहीं अब करण ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट से काफी हलचल मचा दी हैं. दरअसल फिल्म मेकर ने अच्छा दिखने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराने वालों पर निशाना साधा है.  

करण जौहर ने सर्जरी कराने वालों पर साधा निशानादरअसल करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने सर्जरी कराने वालों को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि फिलर्स किसी की बाहरी उपस्थिति को बदल सकते हैं लेकिन यह किसी के स्वभाव और व्यक्तित्व को नहीं बदल सकते. करण ने अपनी पोस्ट में लिखा था,“फिलर्स लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती… मेकअप लगा लो उमर नहीं घटती, करालो जितना भी बोटॉक्स, लगोगे जैसी मधुमक्खी ने काट लिया... नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती. अंडर द नाइफ जाने से एस्टीरियल बदल भी जाए... लेकिन मेरी जान... फितरत नहीं बदलती. ''

करण ने रिलेशनशिप स्टेट्स पर भी की थी क्रिप्टिक पोस्टकुछ दिन पहले, जौहर ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स पर भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की थी. करण ने लिखा था, "एक साथी के बिना हो जाए गुजार, एसी का टेम्परेटर नहीं बदलेगा हमारा. नहीं मिलेगी मोहब्बत, ना सही, सैपरेट बाथरूम का कॉम्परोमाइज होगा ही नहीं. मोनोगैमी की डिमांड घंटा होगा पूरा. जिंदगी और ऑप्शन कहां मिलते हैं दोबारा. अब तो सिंगल स्टेटस को कर लो सेलिब्रेट. एनिवर्सरी से बेहतर है एक और डेट.”

 

करण जौहर वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर की साल 2023 में आई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ csx आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कारोबार किया था. वहीं करण के प्रोडक्शन की साल 2024 में आई फिल्म योद्धा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना ने अहम रोल निभाया था. फिलहाल करण कईं फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' पर भी काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:-Crew Box Office Collection Day 4: मंडे को ‘क्रू’ नहीं भर पाई ऊंची उड़ान, चौथे दिन खाते में आए बस इतने करोड़