Priyanka Chopra Lucknow Visit: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों इंडिया हैं. फिलहाल एक्ट्रेस लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. सोमवार को एक्ट्रेस को अदब और तहजीब की नगरी लखनऊ (Lucknow) में स्पॉट किया गया था. प्रियंका चोपड़ा ने यहां यूनिसेफ के ऑफिस की विजिट की थी. वह कम्पोजिट स्कूल औरंगाबाद और एक आंगनवाड़ी सेंटर भी पहुंची थी जहां उन्होंने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड किया और काफी बातें भी की.


इस दौरान एक्ट्रेस को यूपी में लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के लिए यूनिसेफ और उसके पार्टनर्स द्वारा किए गए कामों को ऑब्जर्व करते हुए देखा गया. बता दें कि  एक एक्ट्रेस, फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ प्रियंका यूनिसेफ (UNICEF) की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. 


प्रियंका ने आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ बिताया टाइम
प्रियंका चोपड़ा ने अपने लखनऊ विजिट की कई तस्वीरें और वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर भी शेयर किए हैं.इस दौरान वह यूपी के लालपुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र भी पहुंची. यहां एक्ट्रेस को बच्चों को पढ़ाते हुए और उनके साथ बाते करते हुए स्पॉट किया गया. 






प्रियंका ने यूनिसेफ के ऑफिस की विजिट भी की


पोस्ट किए गए एक वीडियो में, प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "अभी, मैं यूनिसेफ के साथ लखनऊ, भारत में हूं. मैं रियली यहां विजिट करने का इंतजार कर रही थी. मैंने अपने बचपन के कुछ साल लखनऊ के स्कूल में बिताए हैं. मेरे यहां परिवार और दोस्त हैं और मैं यह समझने के लिए एक्साइटेड हूं कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के लिए Needle कैसे शिफ्ट हो गई है. मैं पहली बार देखना चाहती हूं कि कैसे टेक्नोलॉजी और इनोवेशन बड़े स्केल पर बदलाव को ला रहे हैं. पूरे इंडिया में, जेडंर इनइक्वैलिटी की वजह से असमान अवसर पैदा होते हैं, और यह लड़कियां ही हैं जिन्हें एडवांटेज नहीं मिल पाती हैं.”






बड़े स्केल पर सॉल्यूशन की जरूरत है
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, “हम लड़कियों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के मकसद से किए जा रहे कामों को देखने के लिए यूनिसेफ के कई पार्टनर्स से मिलने जा रहे हैं. मैं रोजमर्रा की जिंदगी में उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में सुनूंगी और सॉल्यूशन भी देखूंगी, क्योंकि बड़े स्केल पर सॉल्यूशन की ही जरूरत है. जैसा कि मैंने अक्सर कहा है, महिलाएं और लड़कियां न केवल अपने लिए बल्कि अपनी कम्यूनिटी के लिए बेहतर भविष्य बना सकती हैं.”


 






प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो  प्रियंका चोपड़ा जल्द ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ ‘जी ले ज़रा’ में दिखाई देंगी. फिल्म के बारे में बात करते हुए, प्रियंका ने पीटीआई से कहा, “मैंने अपने करियर में एक लंबा समय बिताया है जहां हम हमेशा मेल एक्टर से कम आंकी गई हैं. एक्टर ही तय करते आए हैं कि फिल्म कहां शूट की जानी चाहिए, किसे कास्ट किया जाना चाहिए और क्या हो रहा है.यह उबाऊ है. हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां महिलाओं को अपनी लाइफ में एजेंसी रखने में सक्षम होना चाहिए. "


ये भी पढ़ें:-
ऑनस्क्रीन Vijay Mallya का किरदार निभाएंगे Anurag Kashyap? दिखेगी माल्या की रंगीन जिंदगी की झलक!