Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वे आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. वैसे प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता जीतकर भारत को गौरव कराया था. तब से, अभिनेत्री सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिलचस्प बात ये है कि प्रियंका के हमेशा कुछ नियम थे जिन्हें वह अपनी लाइफ में फॉलो करती थी. एक्ट्रेस की माँ डॉ. मधु चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया था कि प्रियंका ने ब्यूटी पेजेंट टू-पीस राउंड के दौरान बिकिनी पहनने से इंकार कर दिया था.
मिस वर्ल्ड पेजेंट में प्रियंका ने बिकिनी पहनने से कर दिया था इंकारप्रियंका चोपड़ा एक मीडिल क्लास फैमिली में पली-बढ़ी हैं. वह हमेशा अपने मन में जानती थी कि वह दुनिया के सामने कैसा दिखना चाहती है. प्रियंका की मां डॉ मधु ने लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया कि मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के आयोजकों ने प्रियंका के फैसले का सम्मान किया क्योंकि उन्होंने एक राउंड के दौरान बिकिनी पहनने से इनकार कर दिया था. डॉ. मधु कहा, "प्रियंका का बिहेवियर, उसका कंडक्ट, कहीं भी... देखो स्विमवीयर में भी, उन्होंने कहा, 'टू पीस पहनो. यहां तक कि मिस वर्ल्ड पेजेंट में स्विमवीयर कंप्टीशन के दौरान भी, ऑर्गेनाइजर ने कहा, 'टू-पीस पहनो.' उसने कहा, 'ना.' इसलिए उसने प्रोफेशनलिज्म के साथ अपनी गरिमा बनाए रखी.”
सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से प्रभावित थीं प्रियंका चोपड़ाप्रियंका ने अपना सम्मान बनाए रखा और बिकनी न पहनने की जिद पर अड़ी रहीं. उनके फैसले का मेकर्स ने सम्मान किया और तारीफ भी की. मधु ने इंटरव्यू में आगे बताया कि प्रियंका ने सुष्मिता सेन से इंस्पिरेशन ली थी, जबकि लारा दत्ता ने उनके मिस इंडिया के सफर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मधु ने बताया कि लारा ने प्रियंका को रैंप वॉक, साड़ी पहनना और मेकअप करना सिखाया था. ऐसा इसलिए था क्योंकि ब्यूटी पेजेंट में कंटेस्टेंट्स को सब कुछ मैनेज करना होता था. प्रियंका को सिर्फ काजल लगाने की आदत थी. लारा 2000 में मिस वर्ल्ड की विनर भी थीं. मोना ने कहा, "लारा ने उसे कपड़े पहनना सिखाया, लारा ने उसे चलना सिखाया, लारा ने उसे मेकअप खुद करना सिखाया. क्योंकि उन्होंने यह सब खुद से किया था. प्रियंका तो कुछ नहीं करती थी, सिर्फ काजल."
लारा दत्ता को 'मॉम' कहती थीं प्रियंका चोपड़ामधु ने उसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि ताज जीतने के बावजूद प्रियंका ने लारा से दोस्ती निभाई, मधु ने खुलासा किया कि वे जब भी शहर में होते थे, तो मिलने-जुलने का ध्यान रखते थे. प्रियंका और लारा ने अक्षय कुमार के साथ अंदाज़ में स्क्रीन स्पेस भी शेयर किया था. कथित तौर पर प्रियंका लारा को 'मॉम' कहकर बुलाती थीं क्योंकि वह मेकअप में प्रियंका की मदद करती थीं. यहां तक कि दीया मिर्जा भी लारा के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल करती थीं.