Apurva Asrani On Priyanka Chopra: फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह लीड रोल निभा रही हैं. सीरीज की रिलीज से पहले प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर बात की और कई तरह से खुलासे किए. अब कंगना रनौत के बाद एडिटर और फिल्ममेकर अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) ने हॉलीवुड शिफ्ट होने के फैसले को लेकर प्रिंयका चोपड़ा की तारीफ की है और कहा कि ये उनकी बड़ी जीत है.


परवीन और सुशांत की तरह खुद को खत्म नहीं किया
अपूर्व असरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने वो खुलासा कर दिया जो हर कोई जानता था, लेकिन किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा. ना तो लिबरल्स और ना ही फेमनिस्ट्स ने. वो उन लोगों की जय-जयकार करते हैं, जिन्होंने उन्हें बहिष्कृत कर दिया. उनकी जय-जयकार करते हैं जिन्होंने उन्हें बर्बाद करने का प्रयास किया. यह एक बड़ी जीत है कि परवीन बाबी और सुशांत सिंह राजपूत की तरह उन्होंने (प्रियंका चोपड़ा) ने खुद को खत्म नहीं किया.'



क्या हुआ था परवीन और सुशांत के साथ? 
परवीन बाबी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस थीं. कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ वह रिलेशनशिप में रहीं. 1980 के दशक की शुरुआत में परवीन ने एक्टिंग बंद कर दी थी और फिल्मों से दूरी बनाने के बाद वह अकेली हो गईं. साल 2005 में परवीन बाबी का निधन हो गया था. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. 


मुझे लोग कास्ट नहीं कर रहे थे
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पॉडकास्ट शो आर्मचेयर एक्सपर्ट में डैक्स शेपर्ड के साथ बातचीत के दौरान बताया, 'मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग-थलग किया जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. लोगों के साथ मेरा झगड़ा चल रहा था. मैं इस खेल को खेलने में माहिर नहीं हूं, तो मैं इस तरह की पॉलिटिक्स से थक गई थी और फिर मैंने सोचा कि मुझे ब्रेक चाहिए'. इसके बाद प्रियंका ने यूएस में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की और फिर कभी मुड़कर नहीं देखा.


यह भी पढ़ें-6 फिल्में फ्लॉप होने से डर गई थीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- 'मैं नेपो किड नहीं हूं मेरे पास सपोर्ट नहीं था'