Priyanka Chopra: फिल्म ऐतराज के बाद अन्नू कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने 'सात खून माफ' में भी साथ काम किया. इन दोनों फिल्मों में काफी गैप था. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि दोनों ने फिल्म करने में इतनी देरी हुई. शायद उन्हें अपने मन मुताहिक रोल नहीं मिला होगा या कोई और वजह हो सकती है. इस बारे में अभिनेता अन्नू ने विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सात खून माफ' के प्रमोशन के दौरान प्रियंका के उस राज पर से पर्दा उठाया था. अनु कपूर ने बताया कि आखिर क्या थी वह वजह जिसकी वजह से प्रियंका से उनका विवाद हुआ?


अन्नू कपूर ने प्रियंका पर उठाए सवाल


अन्नू ने 2011 में बॉलीवुड स्टार प्रियंका की आलोचना कर सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अन्नू ने कहा, "प्रियंका मेरे साथ इंटिमेट सीन करने के लिए राजी नहीं हुईं क्योंकि मैं गुड लुकिंग नहीं हूं. अगर मैं हैंडसम दिखता तो वह मना नहीं करती.  प्रियांका ने अन्य एक्टर्स के साथ कई इंटिमेट सीन्स दिए हैं.


प्रियंका का आया जवाब?


इस कमेंट के बाद प्रियंका चुप नहीं रहीं. उस कमेंट के जवाब में प्रियंका ने कहा, "अगर कोई इंटीमेट सीन में एक्टिंग करना चाहता है और उस पर भद्दी टिप्पणियां करता है तो उसे इस तरह की फिल्म में ही काम नहीं करना चाहिए." प्रियंका ने इस टिप्पणी के बाद सबकी बोलती बंद कर दी. बता दें अनु के अलावा दिवंगत अभिनेता इरफान खान, नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम, नसीरुद्दीन शाह, विवान शाह ने प्रियंका के साथ सात पतियों की भूमिकाएं निभाईं.


बता दें प्रियंका चोपड़ा  की वेब सीरीज सिटाडेल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है. इस सीरीज ने स्ट्रीम होते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' दुनियाभर में मोस्टर पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में टॉप पर है. ऑडियंस से इस सीरीज को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.


ये भी पढ़ें:  kulfi kumar bajewala की 'कुल्फी' याद है? जानिए इन दिनों कहां है आकृति शर्मा