Priyanka Chopra comes back to India: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) शादी के बाद अपने पति के साथ लॉस एंजेलिस में शिफ्ट हो गई थीं. 3 साल से वह इंडिया नहीं आई थीं. वहीं अब देसी गर्ल पहली बार अपनी नन्ही सी बेटी मालती के साथ घर आ रही हैं. इंडिया आने की एक्साइटमेंट को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी बयां किया है. बता दें कि प्रियंका ने अपने ट्रैवल प्लान के बारे में फैंस को बताने के लिए अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बोर्डिंग पास की एक तस्वीर अपलोड की है.

प्रियंका ने बोर्डिंग पास की तस्वीर की शेयरबोर्डिंग पास की तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, "आखिरकार...घर जा रही हूं. करीब 3 साल बाद." बता दें कि कोविड के बाद प्रियंका पहली बार भारत आ रही हैं.

प्रियंका के अप्रैल में इंडिया आने की थी उम्मीदप्रियंका के इस साल अप्रैल में घर आने की उम्मीद थी. उन्होंने अप्रैल में ट्रैवल + लीजर को बताया था, "मेरा दिमाग हर रात छुट्टियां ले रहा है, लेकिन मैं भारत वापस जाने के लिए मर रही हूं. भारत के हर स्टेट की अपनी रिटेन और स्पोकल लैंग्वेज है जिसका मतलब है अलग-अलग अल्फाबेट्स, क्लोदिंग, अटायर, फूड और हॉलीडेज. इसलिए जब भी आप इंडिया में बॉर्डर पार करते हैं तो यह एक नई कंट्री में जाने जैसा होता है. हर बार जब मैं घर वापस जाती हूं, तो मैं ये सोचती हूं कि कुछ और छुट्टी और ट्रैवल करने के लिए लूं. "

प्रियंका और निक ने बेटी के साथ पहली दिवाली की थी सेलिब्रेटइसी के साथ बता दें कि प्रियंका और निक जोनस ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. उन्होंने जनवरी में सेरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का वेलकम किया था. वहीं प्रियंका लॉस एंजेलिस में रहने के बावजूद अपने फैंस से हमेशा जुड़ी रही हैं. वे अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात फैंस से शेयर करती रहती हैं. अक्सर वे ट्रेडिशनल तरीके से फेस्टिवल सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. हाल ही में प्रियंका और उनके पति निक जोनस ने बेटी मालती के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट की थी. इसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्सवर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पार कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. उनकी दो हॉलीवुड फिल्में इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी और एंडिंग थिंग्स जल्द रिलीज होंगी. वहीं वह बॉलीवुड फिल्म ‘ जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी. प्रियंका रूसो ब्रदर्स के शो, सिटाडेल के साथ अपना ओटीटी डेब्यू भी करेंगी.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 16 Day 30 Written Update: गौतम को कैप्टेंसी से हटाने के लिए साजिद ने की भूख हड़ताल, जानिए 30वें दिन बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ