Priyanka Chopra Brother Siddharth Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा 7 फरवरी को नीलम उपाध्याय संग शादी के बंधन में बंध गए. प्रियंका के भाई की शादी में नीता अंबानी, श्लोका मेहता समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. हालांकि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने अपने रॉयल साड़ी लुक से पूरी महफिल ही लूट ली.
प्रियंका के भाई के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची थीं रेखाबता दें कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा को प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और नीलम की शादी में शानदार लुक में स्पॉट किया गया. रेखा इस दौरान आईवरी काजीवरम सिल्क की साड़ी में स्वर्ग से उतरी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने मांग टीका के साथ लंबा नेकलेस पहना हुआ था. रेखा ने जैस्मिन के फूलों के साथ अपना हेयरस्टाइल बनाया था. ओवरऑल रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस दौरान पैप्स ने भी एक्ट्रेस की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं और वीडियो बनाई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस दिग्गज अभिनेत्री की खूबसूरती पर लट्टू हो रहे हैं.
भाई की शादी में ब्लू लहंगे में खूब जंची प्रियंकाप्रियंका ने अपने भाई की शादी के लिए बेबी ब्लू लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी पेयर की थी. जबकि निक सफेद शेरवानी सूट में जंच रहे थे. सिटाडेल अभिनेत्री भाई की शादी में बहन का हर फर्ज बढ़-चढ़कर निभाती नजर आईं. वे सिद्धार्थ और अपने चचेरे भाइयों के साथ बारात के दौरान पूरी एनर्जी के साथ डांस करती भी नजर आईं. अब प्रियंका के भाई की शादी की तमाम इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
प्रियंका के भाई की शादी में नीता अंबानी ने भी की शिरकतबता दें कि प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी में नीता अंबानी अपनी बहू श्लोका मेहता संग पहुंची थीं. वहीं एक्ट्रेस की कजिन और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी अपने पति और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा संग नजर आईं.
ये भी पढ़ें: -Watch: भाई की शादी में 'देसी गर्ल' बन पति निक संग खूब नाची प्रियंका चोपड़ा, नीता अंबानी ने भी लगाए ठुमके, देखें वीडियो