Priyanka Chopra Brother Siddharth Wedding: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शुक्रवार को मुंबई में नीलम उपाध्याय से शादी हो गई. वहीं प्रियंका ने अपने भाई की शादी में रौनक जमाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. एक्ट्रेस ने भाई की बारात में जमकर डांस किया. अब सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की बारात के कई इनसाइड वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें प्रियंका चोपड़ा देसी गर्ल बनकर पति निक संग नाचती हुई नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास ने देसी गर्ल पर डांस कियासिद्धार्थ चोपड़ा की बारात की वायरल हो रही एक क्लिप में प्रियंका 2008 की अपनी फिल्म दोस्ताना के हिट गाने देसी गर्ल पर दिल खोलकर डांस करती हुई नजर आईं. उनके साथ उनके पति और सिंगर-एक्टर निक जोनस भी नजर आ रहे हैं. निक ने भी प्रियंका के बगल में खड़े होकर गाने पर कुछ स्टेप करने की कोशिश की. वहीं एक्ट्रेस के साथ उनका परिवार और दोस्त भी जमकर नाचते हुए नजर आए.
सिद्धार्थ और नीलम की शादी में पहुंची थी नीता अंबानीप्रियंका के भाई की शादी में उनके पति निक के अलावा उनके सास-ससुर केविन जोनास सीनियर और डेनिस मिलर-जोनस भी शामिल हुए. वहीं नीता अंबानी भी प्रियंका के भाई की शादी में पहुंची थीं. इस दौरान नीता अंबानी भी शादी एंजॉय करती हुई हुई नजर आईं.
प्रियंका ने भाभी की ली बलाएंशादी के एक वीडियो में प्रियंका दुल्हन नीलम को स्टेज तक ले जाने में मदद करती नजर आ रही हैं. वे अपनी भाभी की बलाएं लेती हुई भी नजर आईं. शादी से पहले उन्हें सिद्धार्थ के साथ मंडप की ओर जाते हुए भी देखा गया.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय संग लिए फेर, देखें शादी की पहली तस्वीरें