Priyanka Chopra And Nick Jonas With Malti: प्रियंका चोपड़ा के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन फिर भी वो अपने परिवार के लिए समय निकालना नहीं भूलतीं. अब हाल ही में निक और प्रियंका की अपनी लाडली मालती के साथ एक खूबसूरत पिक्चर सामने आई है. जिसमें वो अपनी बेटी को उनके पहले एस्कॉट के लिए तैयार करती नजर आ रही हैं. इस खूबसूरत पल की एक पिक्चर कैमरे में कैद हो गई जिसे प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस पिक्चर में प्रियंका और निक काफी प्यारे लग रहे हैं.
व्हाइट आउटफिट में मालती को तैयार करते नजर आए निक प्रियंकानिक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती से बहुत प्यार करते हैं. इसकी झलक अक्सर दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिलती है. अब हाल ही में प्रियंका ने फिर अपनी बेटी मालती और हबी निक जोनस के साथ एक खूबसूरत पल शेयर किया. इस पिक्चर में निक जोनस व्हाइट हॉफ स्लीव्स शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं पिसी भी व्हाइट एंब्रायडरी सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को व्हाइट क्लासी एयररिंग के साथ कंप्लीट किया है.
मालती को हेट पहनाते आए नजरइस दौरान मालती भी व्हाइट क्यूट फ्रॉक में नजर आईं. पिक्चर में निक और प्रियंका उन्हें हेट पहनाते नजर आ रहे हैं. इस क्यूट मोमेंट में कपल अपनी बेटी के साथ काफी खुश नजर आ रहा है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ''फर्स्ट फ़ासिनेटर, रेडी फॉर एस्कॉट एमएम."
क्या है एस्कॉट?दरअसल एस्कॉट एक ब्रिटिश घुड़दौड़ प्रतियोगिता है. जो हर साल जून में आयोजित की जाती है. हर साल ये प्रतियोगिता पांच दिनों तक चलती है. प्रियंका और निक भी इस प्रतियोगिता में पहुंचे.