पर्सनल लाइफ में ऐसी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन प्रिया प्रकाश अपने नैनों से ज़माने को घायल करने वाली प्रिया प्रकाश से जुड़ी A टू Z डीटेल्स पढ़े यहां
ABP News Bureau | 14 Feb 2018 02:39 PM (IST)
इंटरनेट पर सेंसेशन बन चुकी प्रिया प्रकाश के बारे में जो भी आप जानना चाहते हैं जानें यहां
नई दिल्ली: इंटरनेट पर सेंसेशन बन चुकी प्रिया प्रकाश के बारे में इस वक्त इंडिया का हर युवक पहले से थोड़ा जानना चाहता है. सब ये जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे उन्होंने इस वायरल वीडियो को कैसे शूट किया गया होगा? कैसे उन्होंने अपनी आंखों की मस्ती और अपनी आइब्रो को इस तरह से उठाया होगा? साथ ही पर्दे पर दिखने वाली ये सेंसेशन असल जीवन में कैसी है? तो अब हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रिया प्रकाश से जुड़ी सारी डिटेल. नाम - प्रिया प्रकाश वॉरियर जन्म- केरल घर - त्रिचूर ( त्रिचूर) पढ़ाई- बीकॉम फर्स्ट इयर की छात्रा प्रोफेशनल ट्रेनिंग - क्लासिकल डांस, क्सालिकल संगीत की ट्रेनिंग ले रही हैं. पहली फिल्म - ओरु अदार लव (सुपर प्रेम कहानी) पसंदीदा बॉलीवुड स्टार- शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पसंदीदा निर्देशक- संजय लीला भंसाली आपको बता दें कि जब से प्रिया रातों रात फेमस हुईं तब से उन पर पाबंदियां बढ़ गई हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में जब प्रिया से पूछा गया कि वीडियो के वायरल होने के बाद उनके दोस्तों का क्या रिएक्शन है, तो इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वो अपने दोस्तों के साथ बाहर नहीं जा रही हैं. उनके माता पिता उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं इसलिए फिलहाल उनको कहना है कि वो अकेले घर से बाहर न जाएं. Exclusive: ABP न्यूज से बातचीत में प्रिया प्रकाश का खुलासा, घर से निकलने पर लगी रोक वहीं वीडियो को मिले बेपनाह प्यार पर प्रिया ने कहा, मैं इस रिस्पॉन्स से बहुत खुश हूं और साथ ही मैं काफी नरवस भी हूं. नरवस इसलिए क्योंकि जब आपको लोगों को प्यार इस लेवल पर मिलता है तो आपके ऊपर एक जिम्मेदारी भी आ जाती है. आपके पास जो ताकत है उसका इंतजार सही तरीके करना बहुत जरूरी है और साथ ही आपको लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना भी बेहद जरूरी है.