नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई अभिनेता विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी' को देखने के लिए शनिवार को पीवीआर में बॉलीवुड सितारों का मेला लगा. इस दौरान एक ही वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर पहली बार विक्की कौशल के साथ दिखाई दी. बॉलीवुड सितारों के साथ प्रिया बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही थीं. वन पीस ड्रेस, हाई हील्स और खुले बालों में प्रिया काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं.


आलोचनाओं पर बोले करण जौहर- "जागते ही गालियां और घटिया बातें पढ़ता हूं जो सच होती है लेकिन..."





फिल्म की स्क्रीनिंग में रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी, वरुण धवन और कैटरीना कैफ समेत काफी सारे सितारों ने शिरकत की. ऐसे में रणवीर और विक्की कौशल का एक बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है. वीडियो में रणवीर अपने अतरंगी अंदाज में मस्ती करते दिखाई दे रहे. इसके साथ ही वीडियो में विक्की कौशल को सबसे सख्त लौंडा भी बता रहे हैं.


In Pics: बॉलीवुड सितारों के साथ 'उरी' देखने पहुंचीं प्रिया प्रकाश वरियर के साथ नजर आए विक्की कौशल, रणवीर-वरुण ने दिए कमाल के रिएक्शन...





वीडियो में विक्की अपनी फिल्म का डायलॉग बोलते भी दिखाई दे रहे हैं. जिसमें सभी सितारें उनके साथ काफी जोश में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रोहित शेट्टी और वरुण धवन भी काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.


रिवीलिंग ड्रेस में दिशा पाटनी ने शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीर, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे इग्नोर





फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रिया ने सभी सितारों के साथ काफी मस्ती की. ऐसे में रणवीर के साथ भी उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.


Koffee With Karan: रणवीर सिंह ने अनुष्का-करीना पर किया था आपत्तिजनक कमेंट, सालों बाद अब वीडियो वायरल





इस फिल्म को लेकर विक्की कौशल काफी एक्साइटेड है. सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले विक्की कौशल काफी सारे सितारों के साथ पीएम मोदी से मिलने के लिए भी पहुंचे थे.


'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' इंटरनेट पर हुई लीक, कमाई पर पड़ सकता है बुरा असर





फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.40 करोड़ रुपए के शानदार कलेक्शन के साथ ओपनिंग की हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन पहले दिन से भी ज्यादा होने वाला है.

Video: पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे रनबीर-आलिया समेत कई बॉलीवुड सितारे, अब सामने आई ऐसी वीडियोज