नई दिल्ली: प्रिया प्रकाश का इंटरनेट सेंसेशन हर घंटे के साथ बढता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब प्रिया के एक और वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को प्रिया ने 2 दिन पहले ट्विटर के जरिए सभी के साथ साझा किया था लेकिन सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. ऐसे में वो उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स का रूख कर रहे हैं.


काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ये रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार एक्सप्रेशन क्वीन प्रिया प्रकाश


इसी दौरान दो दिन पहले पोस्ट किया वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में भी प्रिया आंखों के शरारत करती नजर आ रही हैं. ट्वीटर पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए प्रिया ने अपने वायरल हो रहे वीडियो के लिए सभी फैंस का शुक्रिया किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रिया के सोशल मीडिया फॉलोअर्स भी बहुत तेजी से हर घंटे में बढ़ रहे हैं.


 


यूं तो पूरा गाना ही काफी खूबसूरती से शूट किया गया है लेकिन गाने का एक सीन सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें लीड किरदार निभा रही प्रिया प्रकाश वारियर अपने ही स्कूल के लड़के के साथ नैन मटक्का कर रही हैं. वीडियो की बात करें तो ये स्कूल दिनों में होने वाले प्यार पर आधारित है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टीनएज स्टूडेंट्स बिना शब्दों के इशारों की भाषा में एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं.

 



इसके साथ ही प्रिया का इंस्टाग्राम एकाउंट वेरिफाइड भी हो गया है. ये अपने आप में काफी दिलचस्प है कि डेब्यू फिल्म के गाने की महज एक छोटी सी क्लिप ने उन्हें इतना मशहूर बना दिया है. प्रिया प्रकाश वारियर की बात करें तो वो फिलाहाल बी.कॉम की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही उन्हेंने कोच्ची लोकल फैशन शोज में रैंप वॉक भी किया है. प्रिया को डांसिंग और सिंगिंग का भी बेहद शौक है.