वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुआ 'हेट स्टोरी 4' का ये रोमांटिक सॉन्ग, देखें Video
ABP News Bureau | 13 Feb 2018 12:30 PM (IST)
फिल्म 'हेट स्टोरी 4' का नया गाना रिलीज किया गया है जिसमें विवान भटेना और इहाना ढिल्लन की सिजलिंग कैमेस्ट्री नजर आ रही है.
नई दिल्ली: वैलेंटाइन्स डे आने वाला है और इस मौके पर ज्यादातर कपल्स एक दूसरे के साथ प्यार के वादे करते नजर आते हैं. इस मौके पर अगर बेहतरीन रोमांटिग गाना भी हो तो आलम जरा और रूमानी हो जाएगा. ऐसा ही एक गाना रिलीज किया गया है फिल्म 'हेट स्टोरी 4' से. वैसे तो इस फिल्म की कहानी के प्लॉट में प्यार से ज्यादा नफरत है लेकिन इस नफरत में भी प्यार आपको मिल ही जाएगा. 'तुम मेरे हो' टाइटल के इस गाने को बोल तो खास हैं ही साथ ही इस वीडिया भी काफी सिजलिंग है. इस गाने के बोल मनोज ने लिखे हैं और इसका संगीत मिथुन ने दिया है. गाने को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है जुबीं नौटियाल और अमृता सिंह ने. इस गाने को और भी खास बनाती है विवान भटेना और इहाना ढिल्लन की सिजलिंग जोड़ी. इस सॉन्ग में अलग-अलग लोकेशन्स पर फिल्माया गया है और इन दोनों की ये कैमेस्ट्री आपको हेट स्टोरी 2 की जय और सुरवीन की हॉट कैमेस्ट्री की याद दिलाएगी. आपको बता दें ये फिल्म हेट स्टोरी सीरीज का चौथा भाग है. इसमें विवान भटेना और इहाना ढिल्लन के साथ उर्वशी रौटेला, करण वाही और गुलशन ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन विशाल पांड्या कर रहे हैं और फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है. इससे पहले फिल्म में इमरान हाशमी का गाना आशिक बनाया आपने रिक्रिएट किया था जिसकी वीडियो में उवर्शी रौटेला बेहद सेंशुअस अंदाज दिखा था और रातों रात ये वीडियो वायरल हो गया था.