Neetu Kapoor Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल या फिर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं, लेकिन शनिवार को नीतू कपूर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिया है, जिसे नेटिजेन्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ जोड़कर देख रहे हैं.

नीतू कपूर ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

नीतू कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'सिर्फ इसलिए कि उसने आपको 7 साल तक डेट किया है, इसका मतलब ये नहीं है कि वह आपसे शादी करेगा. मेरे अंकल ने 6 साल तक डॉक्टरी की पढ़ाई की है, लेकिन अब वह डीजे हैं.' इस पोस्ट को पढ़ने के बाद नेटिजेंस कयास लगा रहे हैं कि नीतू कपूर ने कैटरीना कैफ पर तंज कसा है. कई यूजर्स ने नीतू कपूर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

नीतू कपूर के पोस्ट पर भड़के नेटिजेन्स 

एक यूजर ने ट्विटर पर नीतू कपूर का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'नीतू कपूर हमेशा कैटरीना कैफ के खिलाफ रही हैं. उनके ब्रेकअप के सालों बाद भी वह उन्हें ताने मार रही हैं. वे दोनों 7 साल तक साथ थे'. दूसरे ने लिखा, 'नीतू कपूर इतने सालों बाद क्यों कैटरीना की आलोचना कर रही हैं, जबकि कैट अपने काम से काम रखती हैं. ये फैमिली बड़ी अजीब है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'हो सकता है कि ये पोस्ट रणबीर कपूर के लिए हो'.

 

रिलेशनशिप में रह चुके हैं रणबीर-कैटरीना 

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन साल 2016 में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. इस बीच कैटरीना और रणबीर ने 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति' और 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों में काम किया था.

 

 

 

रणबीर और आलिया ने पिछले साल रचाई शादी

बताते चलें कि रणबीर कपूर ने पिछले साल 2022 में आलिया भट्ट के साथ शादी रचाई है. इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था. वहीं, कैटरीना कैफ ने साल 2021 के दिसंबर महीने में विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए थे. कपल ने राजस्थान में शादी की थी.

यह भी पढ़ें-Jaya Bachchan birthday: अभिषेक बच्चन ने मां जया पर खूब लुटाया प्यार, नव्या ने नानी को बताया 'रियल पावरहाउस'