Priety Zinta Father In Law Demise: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की फैमिली के करीबी सदस्य ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस के पति के पिता और उनके ससुर जॉन स्विंडल का निधन हो गया है. प्रीति जिंटा ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी हैं. उन्होंने अपने ससुर के निधन पर एक पोस्ट शेयर किया है.


प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ससुर जॉन स्विंडल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस लाल रंग का लहंगा पहने दिखाई दे रही हैं. लहंगे के साथ प्रीति मैचिंग हेवी जूलरी पहने किसी दुल्हन जैसी सजी नजर आ रही हैं और उनके साथ उनके ससुर उनका हाथ थामे उनके साथ खड़े हैं.






ससुर के निधन पर लिखा इमोशनल नोट
प्रीति जिंटा ने इस फोटो के साथ अपने ससुर के निधन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा- 'डियर जॉन, मैं आपकी गर्मजोशी, आपकी दयालुता और सबसे बढ़कर आपकी अविश्वसनीय समझदारी को याद करूंगी. मुझे आपके साथ शूटिंग पर जाना, आपका पसंदीदा इंडियन फूड पकाना और सूरज की रोशनी में हर टॉपिक पर बातचीत करना पसंद था.'


पोस्ट के जरिए दी श्रद्धांजलि
एक्ट्रेस ने आगे जॉन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'मेरे और मेरी फैमिली के लिए अपना घर और दिल खोलने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. आपके बिना ईस्ट कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा. मैं जानती हूं कि आप अभी शांति में हैं और एक खुशहाल जगह पर हैं. आपकी आत्मा को शांति मिले  #RIP #RIPJonSwindle #fatherinlaw #ओमशांति.'


लॉस एंजिल्स में रहती हैं एक्ट्रेस
बता दें कि प्रीति जिंटा आखिरी बार साल 2013 में रिलीज हुई 'इश्क इन पेरिस' फिल्म में दिखाई दी थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी. शादी के बाद से एक्ट्रेस अपने पति और फैमिली के साथ लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं. वे अपने बिजनेस के सिलसिले में अक्सर इंडिया आती रहती हैं. प्रीति जिंटा जुड़वां बच्चों की मां हैं. उन्होंने साल 2021 में सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. 


ये भी पढ़ें: OMG 2 Day 16th Collection: बॉक्स ऑफिस पर जारी अक्षय कुमार की फिल्म का जलवा! 16वें दिन भी मिला दर्शकों का प्यार, किया इतना कलेक्शन