Preity Zinta Celebrates Karwa Chauth In Los Angeles: बीते दिन यानी 13 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया. फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेसेस ने भी इस त्योहार को अपने पति के साथ सेलिब्रेट किया और पति का चेहरा देख व्रत खोला. सेलिब्रिटीज ने इस त्योहार के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर कीं. कई एक्ट्रेसेस ने विदेश में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया. इनमें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का भी नाम शामिल है.


विदेश में प्रीति जिंटा ने मनाया करवा चौथ
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह पीले रंग के सूट पर हेवी लाल डुपट्टे कैरी किए नजर आ रही हैं. हाथों में कंगन और माथे पर टीका पहने प्रीति बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में पूजा की थाल को पकड़ रखा है. आसमान की ओर देखती हुई एक्ट्रेस जाहिर है चांद का इंतजार कर रही हैं. इस तस्वीर को देख कहा जा सकता है कि प्रीति विदेश में जरूर रह रही हैं लेकिन उनका दिल भारत में ही बसता है. पति की लंबी उम्र के लिए एक्ट्रेस को करवा चौथ का व्रत रखता देख फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.






'लॉस एंजेलिस में चांद को क्या हो गया?'
तस्वीर में प्रीति जिंटा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने अपने तमाम फैंस को इसकी शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बताया है कि इस बार उनका करवा चौथ काफी लंबा गुजरा है. प्रीति लिखती हैं, 'आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका जीवन हमेशा प्यार, खुशियां और एकता से भरा रहे. अब क्या कोई मुझे बता सकता है कि लॉस एंजेलिस में चांद को क्या हुआ? मैं इंतजार कर रही हूं और इंतजार करती जा रही हूं. मगर अभी तक मुझे ये नजर नहीं आया है'.


जुड़वां बच्चों की मां हैं प्रीति
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. सरोगेसी के जरिये प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ ने बीते साल अपने जुड़वा बच्चों के मां-बाप बनने की जानकारी फैंस को दी थी. सोशल मीडिया पर लोगों के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए कपल ने बच्चों का नाम भी बताया था. एक्ट्रेस ने अपने बच्चों का नाम जय और जिया रखा है.


यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2022: मां बनी सोनम कपूर ने कुछ यूं मनाया करवा चौथ, साड़ी में सज-धज कर बेहद खूबसूरत दिखीं